0 अजीत पवार नही हुए कहीं गायब, स्वास्थ्य कारणों के चलते नही आए पुणे की सभा में / सोशल मीडिया पर उड़ रही थी नॉट रीचेबल की खबरें - Khabre Mumbai

Breaking News

अजीत पवार नही हुए कहीं गायब, स्वास्थ्य कारणों के चलते नही आए पुणे की सभा में / सोशल मीडिया पर उड़ रही थी नॉट रीचेबल की खबरें


कल पुणे की मीटिंग से नदारद रहने के बाद सोशल मीडिया पर खबरे शुरू हो गई कि पूर्व उपमुख्यमंत्री और राकांपा के जूनियर पवार अजीत पवार not reachable हो गए हैं। इतना ही नहीं उनकी पार्टी के अन्य सात विधायक भी नॉट रिचबल हो गए हैं। इस तरह की खबरों के चलते उनकी तस्वीरें देवेंद्र फडणवीस वर्तमान उपमुख्यमंत्री के साथ सोशल मीडिया पर वायरल की जाने लगी। इसके चलते यह अटकलें लगाई जाने लगी कि महाराष्ट्र की राजनीति में घमासान होने जा रहा है।

सोशल मीडिया पर इस तरह की वायरल खबरें आने के बाद अब मीडिया के सामने मुखातिब हुए अजित पवार ने कहा कि वह भले ही एक पब्लिक फिगर हैं लेकिन अन्य लोगों की तरह वह इंसान ही हैं ।उनकी भी तबीयत खराब हो सकती है ।

पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार दौरे पर रहने के कारण वह पर्याप्त नींद नहीं ले पाए थे और शरीर को आराम नहीं मिल पा रहा था। अत्यधिक गर्मी के चलते भी उनकी सेहत खराब हो रही थी ।इसलिए डॉक्टर की सलाह पर उन्हें दवा लेकर आराम की सख्त आवश्यकता थी।

स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्होंने पुणे के कार्यक्रम में जाना निरस्त किया और अपने कुछ अन्य आगामी कार्यक्रमों की सूची को भी कम कर दिया।

अजित पवार ने कहा कि इसके अलावा अन्य खबरों का चलाया जाना अफवाह है और वह अपील करते हैं कि ऐसी अफवाह वाली खबरों पर ध्यान ना दें।

No comments