0 अतीक के छलके कोर्ट में आंसू, माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का यूपी पुलिस ने किया एनकाउंटर /प्रयागराज कोर्ट ने अतीक को १४ दिन की पुलिस रिमांड में भेजा - Khabre Mumbai

Breaking News

अतीक के छलके कोर्ट में आंसू, माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का यूपी पुलिस ने किया एनकाउंटर /प्रयागराज कोर्ट ने अतीक को १४ दिन की पुलिस रिमांड में भेजा

उमेश पाल मर्डर केस में फरार अतीक अहमद के गैंगस्टर बेटे असद और  मकसूदन का बेटा शूटर गुलाम दोनों को आज यूपी पुलिस  एस टी एफ ने झांसी परिसर में एनकाउंटर के दौरान मार गिराया है । यह दोनों ही उमेश पाल मर्डर केस में मुख्य आरोपी थे और फरार चल रहे थे।  यूपी सरकार की ओर से  5 लाख का इनाम भी रखा गया था।


(अतीक अहमद का बेटा अशद अहमद: इसी ने २४ फरवरी को उमेश पाल पर प्रयागराज में फायरिंग की थी)

यूपी पोलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने डिप्टी एसपी नवेंदु एवम डिप्टी एसपी विमल के नेतृत्व में एनकाउंटर किया गया। इस ऑपरेशन में पुलिस को कई विदेशी हथियार भी मिले हैं। एस टी एफ के अनुसार असद और गुलाम की घेराबंदी की जा रही थी की अचानक से असद फायरिंग करने लगा..हमे भी जवाबी गोलियां चलानी पड़ी। 

एसटीएफ के एडीजी इस जवाबी कार्रवाई से संतुष्ट हैं, उन्होंने कहा कि डेढ़ महीने से हमारी टीम इन दोनो के पीछे लगी हुई थी ,हमने दोनो पर पांच पांच लाख रुपए का इनाम रखा था।


     (भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद को प्रयागराज कोर्ट ले जाती यूपी पुलिस)

अतीक अहमद को साबरमती जेल गुजरात से आज प्रयागराज कौन लाया गया चीफ ज्यूडिशरी मजिस्ट्रेट के सामने अतीक अहमद के सामने जब खबर आई कि उसके बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया गया है तो और आंसुओं को रोक नहीं पाया।

भारी भीड़ के बीच अत्यंत सुरक्षा के घेरे में अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को आज प्रयागराज कोर्ट लाया गया था जबकि अशरफ को बरेली से लाया गया था।
प्रयागराज कोर्ट ने अतीक एवम उसके अपराधी भाई अशरफ को चौदह दिन की पुलिस रिमांड में  भेज दिया है।

उल्लेख कर दें कि अतीक का बेटा अशद अहमद  24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उमेश पाल पर फायरिंग करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। यूपी पुलिस यूपी एवम मध्यप्रदेश की हर गली की खाक छान रही थी और डेढ़ महीने बाद  असद और शूटर गुलाम मोहम्मद दोनो एनकाउंटर में मारे गए हैं।



No comments