सात्यकि सावरकर ने राहुल गांधी के खिलाफ पुणे की अदालत में मानहानि का केस दर्ज कराया / मामला स्वातंत्र्य वीर सावरकर के अपमान से जुड़ा
स्वतंत्रता सेनानी और महाराष्ट्र से बड़े चर्चित लीडर रहे विनायक दामोदर सावरकर खेत पर पोते सत्य की सावरकर ने उन्हें की चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट के सामने मानहानि का केस दर्ज कराया है।
इस केस के तहत उन्होंने यह आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने 5 मार्च 2023 के दिन यूनाइटेड किंगडम में एक सभा को संबोधित किया जिसमें जानबूझकर होंगे विनायक दामोदर सावरकर के बारे में अपमानजनक शब्द कहे जबकि वह जानते थे कि वह जो कह रहे हैं वह सही नहीं है फिर भी सावरकर को बदनाम करने के लिए उनकी छवि को खराब करने के लिए उन्होंने अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है।
यूके में दिए गए उनके अपमानजनक बयान के बारे में पुणे में भी छापा गया और पूरे देश में विभिन्न अखबारों के माध्यम से यह खबर चलाई गई जिसके वजह से राहुल गांधी सुर्खियों में रहे हैं और मुझे व सावरकर परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है।
सात्यकि सावरकर ने यह भी कहा है कि कांग्रेस के राहुल गांधी की यह आदत है कि वह किसने किसी संस्थान किसी न किसी प्रसिद्ध व्यक्ति देश भक्तों के ऊपर विवादास्पद और अपमानजनक टिप्पणी करते रहते हैं।
सादगी ने अपने डिफेमेशन केस में यह भी लिखा है की हाल ही में उन्हें एक समाज के बारे में अपमानजनक शब्द कहे जाने के चलते दंडित किया गया और सूरत की अदालत में उन्हें 2 साल की सजा भी सुनाई है। जिसके चलते उनकी सांसदी भी जा चुकी है।
राहुल गांधी के खिलाफ पांच से छः अलग-अलग मानहानि के मामले विभिन्न अदालतों में अभी भी लंबित चल रहे हैं।
उन्होंने पुणे की न्यायालय से यह गुजारिश की है कि कानून के प्रावधानों के तहत उनके इस मानहानि के मामले को देखा जाए और राहुल गांधी को सख्त से सख्त सजा दी जाए। वी डी सावरकर के परपोते सात्यकि ने कांग्रेस पार्टी से इस पर हर्जाना भरने की भी बात कही है।
उल्लेख कर दें कि सूरत की न्यायालय से मानहानि के मामले में सजा मिलने के बाद उन्हें बां पर जमानत तो दे दी गई लेकिन संसद ने उन पर उचित कानूनी प्रावधान के तहत उनकी सांसदी रद्द कर दी।
बावजूद इसके कि कई संस्थानों ने राजनीतिक पार्टियों ने एवं सरकार में बैठे सांसदों मंत्रियों ने भी इस मामले में माफी मांग लेने की नसीहत राहुल गांधी को दी थी पर राहुल गांधी ने यह कहकर किसी भी तरह की माफी मांगने से इनकार कर दिया कि वह सावरकर नहीं है जो माफी मांग लेंगे वह राहुल गांधी हैं।
राहुल गांधी के इस बयान की भी काफी निंदा हुई थी महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी में प्रमुख रही शिवसेना के उद्धव ठाकरे ने भी राहुल गांधी के इस बयान पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया था।
राष्ट्रभक्त विनायक सावरकर के परपोते द्वारा दाखिल किए गए इस अपराधिक मानहानि के मामले से राहुल गांधी की मुश्किलें और बढ़ती दिखाई दे रही हैं, ऐसा माना जा रहा है।
No comments
Post a Comment