0 अधिवक्ता नितिन सातपुते आज मुंबई उच्च न्यायालय में खारघर महाराष्ट्र भूषण समारोह दुर्घटना पर मुख्य न्यायाधीश एवम अन्य न्यायाधीश के समक्ष रखेंगे अपना पक्ष/पी आई एल कर चुके हैं दाखिल - Khabre Mumbai

Breaking News

अधिवक्ता नितिन सातपुते आज मुंबई उच्च न्यायालय में खारघर महाराष्ट्र भूषण समारोह दुर्घटना पर मुख्य न्यायाधीश एवम अन्य न्यायाधीश के समक्ष रखेंगे अपना पक्ष/पी आई एल कर चुके हैं दाखिल

महाराष्ट्र भूषण सम्मान समारोह पिछले 16 अप्रैल रविवार के दिन दोपहर में नवी मुंबई के खारघर में आयोजित किया गया था। इस आयोजन में हुई भीषण दुर्घटना के बाद राज्य सरकार की चारों ओर निंदा हो रही है।

मुंबई के प्रसिद्ध अधिवक्ता नितिन सातपुते ने  इस मामले में मुंबई हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका भी दायर कर दी है । इसी याचिका पर आज वह अपना पक्ष मुंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं न्यायाधीश  श्री संदीप मारने के समक्ष पेश होंगे और अपना पक्ष रखेंगे।

जनहित याचिका क्रमांक 8183/2023 के अनुसार यह कहा गया है कि 16 अप्रैल रविवार के दिन दोपहर में  महराष्ट्र भूषण समारोह कार्यक्रम में विशाल सभा आयोजित की गई थी जिसमें 10 लाख तक लोगों को बुलाया गया था, ताकि राज्य में होने जा रहे  महानगरपलिका चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक फायदा अधिक से अधिक मिल सके और शक्ति प्रदर्शन हो सके। 

कार्यक्रम दोपहर में किया गया लेकिन बैठने के लिए प्रॉपर व्यवस्था नहीं की गई थी ।50 से 60 लोगों को अत्यधिक गर्मी के कारण लू लग गई ।उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई इस कार्यक्रम के आयोजन में 14 करोड़ तक का खर्च किया गया  और सम्माननीय अप्पासाहेब धर्माधिकारी को महाराष्ट्र भूषण सम्मान के रूप में ₹25 लाख का पुरस्कार दिया गया। 

दाखिल पीआईएल में राज्य के मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री एवं अप्पासाहेब धर्माधिकारी को इस भीषण घटना का जिम्मेदार ठहराया गया है  और यह मांग की गई है कि ₹ 14 करोड़ आयोजन के ,  पुरस्कार के रुप में दिए गए 25 लाख रुपए वापस किए जाएं, यह जनता के पैसे हैं।
पीआईएल में यह भी आरोप लगाया गया है कि वीआईपी गेस्ट वातानुकूलित कमरों में खाना खा रहे थे। उनके लिए पूरी व्यवस्था थी जबकि आम जनता को खुली धूप में बैठने के लिए छोड़ दिया गया था।

No comments