0 मुंबई के सायन कोलीवाडा में श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ / जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी के कृपापात्र शिष्य द्वारा २८ अप्रैल तक हो रही भागवत वर्षा - Khabre Mumbai

Breaking News

मुंबई के सायन कोलीवाडा में श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ / जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी के कृपापात्र शिष्य द्वारा २८ अप्रैल तक हो रही भागवत वर्षा


मुंबई के सायन कोलीवाड़ा स्थित समर्थ हनुमान टेकड़ी सिद्ध पीठ पर श्रीमद् भागवत साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। 22 अप्रैल से लेकर 28 अप्रैल तक प्रतिदिन दोपहर 3:00 से सायं 7:00 तक नित्य श्रीमद् भागवत कथा हो रही है ।कथाकार तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु  श्री रामानंदाचार्य रामभद्राचार्य महाराज के कृपा पात्र शिष्य श्री बलदाऊ त्रिपाठी जी हैं।

श्री त्रिपाठी देश के विभिन्न हिस्सों में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन में सम्मिलित होकर व्यास के रूप में अपनी वाणी से लोगों को मंत्रमुग्ध करते रहे हैं।

यह श्रीमद्भागवत का आयोजन समर्थ हनुमान टेकडी के पुजारी अजय मिश्र आचार्य के अनुसार श्री बेचन राम गुप्ता एवम स्वर्गीय फूलचंद गुप्ता परिवार द्वारा किया गया है। साप्ताहिक श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ, ब्रह्मभोज एवम भंडारे के इस विशाल आयोजन में पधारकर कथा श्रवण करने, ज्ञान गंगा में गोता लगाने और मानव जीवन धन्य करने का अनुरोध मंदिर के  मुख्य पुजारी अजय मिश्र जी द्वारा किया गया है।


समर्थ हनुमान टेकड़ी साइन कोलीवाड़ा में विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित एक सिद्ध पीठ है जहां विशाल मंदिर के प्रांगण में सामूहिक सुंदरकांड धर्म कर्म से संबंधित कई यज्ञ, रुद्राभिषेक, हनुमान जन्मोत्सव, श्री राम जन्मोत्सव और बहुत से कार्यक्रम आयोजित होते ही रहते हैं। यहां  विश्व हिंदू परिषद के मजबूत स्तंभ रहे स्वर्गीय अशोक सिंघल जी की याद में अशोक सिंघल रुग्ण सेवा सदन है जहां देश भर से मुंबई आकर अपना कैंसर इलाज करा रहे लोगों को रहने का आसरा मिलता है।


No comments