15-20 दिनो में शिंदे सरकार का गिरना तय: संजय राउत/ आज जलगांव में उद्धव ठाकरे की रैली/ मुख्यमंत्री शिंदे ने आज रात ९ बजे वर्षा में बुलाई सांसदों, मंत्रियों, विधायको, नेताओं की बैठक
आज रात नौ बजे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आधिकारिक निवास वर्षा बंगले पर अपने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं, विधायकों ,मंत्रियों की बैठक बुलाई है। बैठक का मूल कारण तो स्पष्ट नहीं है पर पार्टी में कई पदों के विस्तार पर और आगामी मनपा चुनाव के मद्दे नजर रणनीति पर चर्चा हो सकती है।
दूसरी ओर शिवसेना UBT के बडबोले नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने मीडिया से कहा कि आगामी १५ -२० दिनो में शिंदे सरकार गिर सकती है। आज होने जा रही जलगांव के पचौरा की सभा में वह शिंदे सरकार के लिए चौंकानेवाला खुलासा कर सकते हैं।
उद्धव ठाकरे , पूर्व मुख्यमंत्री ने आगामी मनपा चुनाव के मद्दे नजर और पार्टी का बैनर, नाम, सिंबल एकनाथ शिंदे को चुनाव आयोग द्वारा दिए जाने के बाद अधिक सक्रिय हुए हैं । ५ मार्च को रत्नागिरी के खेड़ तो २६ मार्च को नाशिक के मालेगांव में वह रैली ले चुके हैं। उनकी दोनो रैली में कांग्रेस, राकांपा का साथ मिला है। आज जलगांव के पचौरा में रैली हो रही है।
यूबीटी शिवसेना के लिए सभाएं लेना इसलिए भी जरूरी है ताकि कार्यकर्ता सक्रिय रहें और लड़ने की हिम्मत ,जनाधार बनाए रखने की कोशिश कम न हो।
उल्लेख कर दें कि जलगांव का यह वही एरिया है जहां से गुलाबराव पाटिल शिवसेना के टिकट पर चुनकर आए हैं और वर्तमान में शिंदे सरकार में शामिल हैं। संजय राउत ने कहा है कि चूंकि गुलाब राव पाटिल शिवसेना से चुने गए थे जिसके प्रमुख उद्धव जी रहे , इसलिए उन्हे अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
No comments
Post a Comment