स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस वर्ष जुटाएगी विदेशी बॉन्ड से २ हजार करोड़ डॉलर /विदेशी बॉन्ड सेल से रकम जुटने की अब तक की सबसे बड़ी योजना
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया , देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक की मुंबई में बोर्ड मीटिंग १८ अप्रैल को होनेवाली है जिसमे यह निर्णय लिया जाएगा कि विदेशी बॉन्ड सेल्स के जरिए २ बिलियन डॉलर की रकम जुटाई जाए। विदेशी निवेशकों से पैसे लेने की अब तक की यह सबसे बड़ी राशि है।
स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा बैंक है और लगभग पांचवां हिस्सा पूरे बैंक लोन सिस्टम का हिस्सा इसी के पास है।
पिछले वर्ष एक्सिस , आईसीआईसीआई , एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गजों ने १ बिलियन डॉलर से कम विदेशी बॉन्ड के जरिए जुटाए थे।
जानकारों की माने तो अब तक के इतिहास में एसबीआई द्वारा इस वर्ष सबसे बड़ी रकम जुटाई जाएगी।ये बॉन्ड ऑफशोर सीनियर अनसिक्योर्ड बॉन्ड कहे जाते हैं।
बीते फरवरी महीने में एसबीआई ने एशिया में १ बिलियन डॉलर तक के सिंडिकेटेड सोशल लोन लिए हैं।
यह एसबीआई द्वारा पहली बार कोई सोशल लोन के रूप में पैसा जुटाया गया था।इस पैसे का इस्तेमाल अधिकांशतः ग्रीन सॉल्यूशन यानी पर्यावरण संबंधित, ग्रीन गैस इत्यादि क्षेत्रों में कार्यरत कंपनियों को लोन देने में किया जाएगा।
पिछले महीने सरकारी कंपनी आरईसी रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन ने ७५० मिलियन डॉलर की रकम विदेशी निवेशकों से जुटाई थी जो लगभग ५.६५% की दर से मिला था। उम्मीद है की स्टेट बैंक की वैल्यू बहुत ज्यादा है और दिग्गज आर्थिक संस्थान होने के नाते और बेहतर सस्ते ब्याज दर पर पैसे जुटा पाएगी।
एसबीआई कई छोटे छोटे ऑफशोर बॉन्ड जारी करेगी और विदेशी निवेशकों से २ बिलियन डॉलर यानी २ हजार करोड़ डॉलर की रकम जुटाएगी।
No comments
Post a Comment