इंदौर झूलेलाल मंदिर हादसे में मौत की संख्या हुई ३६।प्रशाशन ने दो मनपा कर्मचारियों को किया बर्खास्त/ एमपी में कुंए पर अवैध रूप से अन्य निर्माण के जांच के अध्यादेश जारी
रामनवमी ,गुरुवार के दिन इंदौर के बेलेश्वर झूलेलाल महादेव मंदिर में कुंए के छत की जमीन धंसने से हुए भीषण हादसे में अब तक ३६ लोगो की जान जा चुकी है।
गुरुवार की दोपहर से शुरू हुए बचाव कार्य को कल दोपहर में समाप्त किया गया ।
मंदिर के बाहर परिसर में निर्माण कार्य चल रहा था, इसलिए मंदिर के अंदर ही हवन का कार्यक्रम किया जा रहा था।भक्तों की संख्या भी अधिक रही और लोगों शायद ही इसका अंदाजा था की नीचे बावड़ी है।
बावड़ी के ऊपर निर्माण की लेकर स्थानीय प्रशासन ने नोटिस भी जारी किया था और दो दिनों में मंदिर प्रशासन ने जवाब देते हुए कोई अवैध निर्माण नही होने की बात कही थी।
इस मामले में ढिलाई बरतने वाले दो मनपा कर्मचारियों को प्रशाशन ने निलंबित कर दिया है। मध्य प्रदेश प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि प्रदेश में बावड़ी या कुंए पर हुए अन्य अवैध निर्माणों की जांच हो।
प्रदेश के सीएम शिवराज चौहान घायलों से मिलने अस्पताल भी पहुंचे।
आज मोदी जी का रोड शो भी प्रायोजित था जिसे प्रदेश इकाई ने इंदौर हादसे के मद्देनजर कैंसल कर दिया है। पी एम मोदी जी आज कमलापति रेलवे स्टेशन जाकर भोपाल से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन करनेवाले हैं। इससे पहले वह कुशाभाऊ ठाकरे हाल में संयुक्त कमांडर कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने वाले हैं। वहां से वह कमलापति रेलवे स्टेशन जायेंगे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा के अनुसार भोपाल आगमन पर मोदी जी का भव्य स्वागत किया जाना था लेकिन इंदौर हादसे के बाद इस कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है।
No comments
Post a Comment