सावरकर वार, मी सावरकर शब्दघोष से भाजपा शिवसेना की गौरव यात्रा ठाणे से शुरू/9 अप्रैल को अयोध्या राम मंदिर जायेंगे- एकनाथ शिंदे
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में कल ठाणे से मी सावरकर नारे के साथ स्वातंत्र्यवीर एवम हिंदू विचारधारा के समर्थक विनायक दामोदर सावरकर के सम्मान समर्थन में गौरव यात्रा की शुरुआत हुई है।
इस यात्रा में ३००० से अधिक लोगों ने भाग लिया। शुरुआत ठाणे के राम गणेश गडकरी रंगायतन सभागृह से हुई । कांग्रेस के राहुल गांधी द्वारा सावरकर के लिए कहे अपशब्द को लेकर भाजपा और शिंदे समर्थित शिवसेना आक्रामक है।
अब MVA के प्रमुख कड़ी एवम पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी कांग्रेस के लिए साफ कर दिया है कि सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, भाजपा के खिलाफ लोकतत्र की रक्षा के लिए हम साथ है, पर सावरकर पर अपमानजनक टिप्पणी मंजूर नहीं है, MVA के लिए यह सही नहीं है।
इसीलिए कल संभाजी नगर में उद्धव की सभा में कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख मौजूद नहीं थे, जबकि कार्यकर्ताओं के अनुसार नाना पटोले अस्वस्थ होने के नाते उद्धव की सभा में शामिल नहीं हो सके।
गौरव यात्रा, सावरकर के सम्मान में निकली है जो हर जिले में जायेगी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि ९ अप्रैल को अयोध्या जाकर राम लला के दर्शन भी करेंगे। गौरव यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं ने मी सावरकर और अन्य कई स्लोगन सावरकर के सम्मान में लिखे हैं। यह यात्रा सावरकर द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में दिए महत्वपूर्ण योगदान के प्रचार प्रसार के लिए आयोजित है ताकि सभी तक जन जागरण हो सके और कांग्रेस को उचित जवाब भी मिले।
No comments
Post a Comment