0 अजमेरा डेवलपर्स की पत्नी के मर्डर मामले में तीनो आरोपियों को उम्र कैद/सेशन कोर्ट का फैसला/2012में रसोइए ने की थी घर में ही हत्या - Khabre Mumbai

Breaking News

अजमेरा डेवलपर्स की पत्नी के मर्डर मामले में तीनो आरोपियों को उम्र कैद/सेशन कोर्ट का फैसला/2012में रसोइए ने की थी घर में ही हत्या


7मई 2012 को दिन दहाड़े अजमेरा डेवलपर्स के मालिक जयंत अजमेरा की पत्नी चेतना की उनके ही घर में हत्या कर दी गई थी। 

खून से लथपथ हालत में पाया था  जयंत अजमेरा ने..
 घर का दरवाजा रात आठ बजे अपने पास पड़े स्पेयर की से खोला और देखा की पत्नी खूनी हालत में जमीन पर पड़ी है और  तत्काल उन्होंने पुलिस को सूचना दी, अस्पताल ले गए पर डॉक्टरों ने उन्हें brought dead घोषित कर दिया।

पेमेंट बढ़ने को लेकर जयंत अजमेरा  और कुक पुरोहित में कहा सुनी हुई तो पुरोहित ने काम छोड़ दिया। महेंद्र सिंह राठोर ने बतौर कुक ज्वाइन किया। 
तीनों ने 7 मई के दिन मौत के तांडव को अंजाम दिया। उस दिन जयंत अजमेरा के अनुसार,दोनो पति पत्नी ने समान्य तरीके से सुबह गुजारी, वह फिर भक्ति पार्क वडाला में चल रहे साइट का निरीक्षण करने के लिए चले गए। उस समय घर में दो वर्कर आए थे जाउंके घर में खिड़की की रिपेयरिंग करने आए थे और उन्हें जयंत के रिश्तेदार ने भेजा था।

    (जयंत अजमेरा की पत्नी- चेतना अजमेरा)

तीनों अभियुक्तों ने 1.40 करोड़ के गहने, नकदी लेकर गए और गहनों को राजस्थान के सोनार शामलाल सोनी को बेचा । शामलाल को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया बाद में उसे इस मामले में छोड़ दिया गया था।

मुख्य पब्लिक प्रॉसिक्यूटर जय सिंह देसाई ने कोर्ट को बताया की 37 गवाहों के बयान लिए गए थे। कइयों ने इन तीनों को संदिग्ध हालात में बिल्डिंग से उस मौत वाले दिन बाहर निकलते देखा था। लगभग चार माह बाद 7 सितंबर को पुरोहित और राठौर को गिरफ्तार किया था। बाद में तीसरे अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

इस मामले में मुंबई के सेशन कोर्ट ने पूर्व cook अशोक पुरोहित, उसके बाद  नए कुक महेंद्र सिंह राठोर, इन दोनो के सहयोगी हेमंत मेनारिया तीनों को उम्र कैद की सजा सुनाई है।

No comments