0 80 साल के माटुंगा के रीयल एस्टेट एजेंट से न्यूड वीडियो के नाम पर वसूले 8 लाख/माटुंगा पुलिस खंगाल रही जानकारी - Khabre Mumbai

Breaking News

80 साल के माटुंगा के रीयल एस्टेट एजेंट से न्यूड वीडियो के नाम पर वसूले 8 लाख/माटुंगा पुलिस खंगाल रही जानकारी


साइबर क्राइम से जुड़े बहुत से अपराधों को मुंबई और अन्य महानगरों में देखा गया है इसी तरह की हाल ही में एक और मामला सामने आया है जिसमें यह सीख मिल रही है कि अनजाने कॉल्स को उठाना कितना ज्यादा भारी पड़ सकता है।

जानकारी के तहत माटुंगा में रहने वाले 80 साल के एक रियल इस्टेट एजेंट ने अपने मोबाइल पर एक कॉल रिसीव किया। दूसरी तरफ से मानसी जैन नाम की महिला ने कहा कि उसका एक परेल में क्लीनिक है और वह पेशे से डॉक्टर है । वह अपना क्लीनिक बेचना चाहती हैं जिसके लिए उनके मदद की आवश्यकता है।

इस कॉल के बाद ही 80 साल के इस एजेंट को  महिला की तरफ से वीडियो कॉल आता है और वह न्यूड कॉल होता है जिस पर कुछ देर के लिए वह एस्टेट एजेंट  से चैट करती है।

इसके तुरंत बाद यही महिला व्हाट्सएप ऑडियो कॉल करके एस्टेट एजेंट को धमकाती है कि यदि उन्होंने डेढ़ लाख रुपए इसे नहीं दिए तो वह अभी हाल ही में यूट्यूब पर रिकॉर्ड किए गए आपत्तिजनक वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड कर देगी।


9 दिनों दिनों के बाद 20 मार्च के दिन एस्टेट एजेंट को एक और व्यक्ति के द्वारा फोन किया जाता है इस फोन में वह व्यक्ति अपने आपको सीबीआई के क्राइम सेक्शन का अधिकारी विक्रम राठौर बताता है। राठौर फोन पर स्टेट एजेंट को कहता है कि वह एक यूट्यूब एग्जीक्यूटिव राहुल शर्मा से संपर्क करें और आपत्तिजनक वीडियो को यूट्यूब की साइड से डिलीट करवा दें जिसके बाद 80 साल के इस एस्टेट एजेंट  ने राहुल शर्मा को संपर्क किया और उसकी मांग के आधार पर 97500 रुपए अपने पोते से कहकर मनी ट्रांसफर के जरिए भेज दिए । स्टेट एजेंट ने अपने पोते से यह कहकर राहुल के खाते में मनी ट्रांसफर करवाए कि वह उनका मित्र है और उनका परिवार इस समय आर्थिक सहायता की आवश्यकता में है क्योंकि उनका मित्र बीमार है।

मटुंगा पुलिस थाने में स्टेट एजेंट द्वारा दी गई एफ आई आर के आधार पर स्टेट एजेंट ने यह भी कहा कि शर्मा ने इस मनी ट्रांसफर का रिसिप्ट भी भेजा।

22 मार्च को ठीक 2 दिन के बाद एक और फोन इस 80 वर्षीय वृद्ध  एजेंट को आता है जिसमें अगली आवाज में दावा किया जाता है कि वह एक पुलिस अधिकारी है और उस डॉक्टर जैन ने सुसाइड कर लिया है । पुलिस टीम ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है,  उनसे पूछताछ कर रही है जिन लोगों का नंबर इस महिला ने डायल किया था, इस स्टेट एजेंट को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

यह कॉल रिसीव करने के बाद शिकायतकर्ता रियल एस्टेट एजेंट ने साइबर क्राइम अधिकारी तथाकथित विक्रम राठौर को फोन किया और राठौर ने वादा किया कि वह इस पुलिस अधिकारी से बात करेगा।

बाद में राठौर ने फोन करके एजेंट को बताया उज्जैन का पति एक नेवी ऑफिसर है और वह किसी तरह के सेटलमेंट के लिए तैयार नहीं है फिर भी यदि यह रियल एस्टेट एजेंट 8 लाख रुपए दे सकता है तो वह यह समस्या हल कर देगा।

इसके बाद स्टेट एजेंट तैयार हो गया और लगभग ₹8 लाख राठौर को दे दिए , कुल मिलाकर 8 लाख की चपत 80 वर्षीय वृद्ध रियल एस्टेट एजेंट को लगा दी गई।

माटुंगा के सीनियर पुलिस निरीक्षक दीपक चव्हाण ने कहा  कि वह बैंकों को लिखित पत्र देंगे और टेलीफोन सर्विस प्रोवाइडर को भी हेल्प के लिए लिखेंगे ताकि अपराधियों के पत्ते और लोकेशन की जानकारी मिल सके। मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस इन अभियुक्तों की जानकारी खंगाल रही है।


No comments