विश्व मना रहा है आज पृथ्वी दिवस(earth day)/इस वर्ष की थीम है - इन्वेस्ट इन आवर प्लेनेट
वैश्विक स्तर पर आज अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा है।
पृथ्वी के प्राकृतिक संसाधन, पर्यावरण, भूमि के संरक्षण से संबंधित जागरूकता के लिए वर्ल्ड अर्थ डे पर बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
अमेरिका के कैलिफोर्निया के सांता बारबरा में तेल रिसाव की त्रासदी के चलते कई लोग आहत हो गए थे। यह घटना १९६९ में घटी ,१९७० में अमेरिका के सांसद गेलार्ड नेल्सन की पहल पर वर्ल्ड अर्थ डे मनाना शुरू किया गया जिसमे २ करोड़ अमेरिकी लोगों ने हिस्सा लिया था। पिछले ५३ वर्षों से वर्ल्ड अर्थ डे मनाया जा रहा है और १९५ देश इसे आज ही के दिन मनाते हैं ।
वृक्षारोपण के आयोजन भूमि एवम पर्यावरण के संरक्षण के लिए बहुत उपयोगी है। गर्मी में लू, तीव्र धूप से बचने, शुद्ध प्राकृतिक हवा, प्राकृतिक फलों के लिए वृक्ष उपयोगी हैं। आज जिस स्तर पर बड़ी बड़ी गगनचुंबी इमारतों के लिए वृक्ष काटे जाने लगे हैं ,इस पर सोचने की आवश्यकता है।
भला हो ईमेल वर्ल्ड का , जिसमे कागज की उपयोगिता काफी हद तक कम कर दी है।
मनपा द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत गीले और सूखे कचरे अलग अलग डोर टू डोर जाकर कर्मचारियों द्वारा लेने, वेस्ट रीसाइक्लिंग जैसी प्रक्रियाएं अर्थ डे का मनाया जाना सार्थक बनाती हैं।
इलेक्ट्रिक वेहिकल की तरफ भारत के बढ़ते कदम और वैश्विक स्तर पर कई प्राइवेट इन्वेस्टरों द्वारा वेहिकल निर्माण कंपनियों में निवेश पृथ्वी संरक्षण के लिए विशेष कदम है।
कार्बन फुट प्रिंट को कम करने की दिशा में काम हो रहे हैं। जल प्रदूषण और पानी के संरक्षण पर हो थे कार्य अर्थ डे को सफल बनाते हैं।
विश्व पृथ्वी दिवस के दिन पर्यावरण सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाने, विकास की दिशा में पर्यावरण को सुरक्षा को लेकर मानवीय कृत्यों को समझने एवम आनेवाले कल को बेहतर बनाए इसलिए भी पृथ्वी दिवस महत्वपूर्ण है।
इस वर्ष की थीम है , इन्वेस्ट इन आवर प्लेनेट। जिसका उद्देश्य है १०० करोड़ लोगो की सहभागिता जो पर्यावरण सुरक्षा के लिए अपने अपने कम्युनिटी में अर्थ डे एक्टिविटीज पर काम करें ।
No comments
Post a Comment