0 शिंदे के भाषण पर विधानसभा में लगे ठहाके/ उद्धव, अजीत पर भी कसा तंज - Khabre Mumbai

Breaking News

शिंदे के भाषण पर विधानसभा में लगे ठहाके/ उद्धव, अजीत पर भी कसा तंज

विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद जवाब देते हुए एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री महाराष्ट्र के भाषण पर लोगो की हंसी नहीं रुक पाई, खूब ठहाके लगे।

शिंदे ने कहा कि उन्हे शॉक लगा जब हमने यह सरकार बनाई है, पर हमे विश्वास है इससे ज्यादा शॉक उन्हे तब लगा होगा जब अजीत पवार ने सुबह  शपथ ली थी।

हमारी पार्टी का नारा मेरा परिवार मेरी जवाबदारी तक सीमित नहीं है, हमारा नारा मेरा महाराष्ट्र ,गतिमान महाराष्ट्र है।

शिंदे ने अजीत की ओर इशारा करते हुए कहा कि आपने हम पर महाराष्ट्र द्रोह का आरोप लगाया। हमारी सरकार को भी गलत बताया। हमारी सरकार पूरी तरह कानूनी रूप से वैध है। क्या आप नेता प्रतिपक्ष के रूप में सही हैं।
शिंदे ने कहा जिन्हे हमारे कार्यों से तकलीफ हो, पेट में दर्द हो रहा है उनके लिए हमने बालासाहेब ठाकरे अस्पताल आपला दवाखाना शुरू किया है। उनमें डॉक्टर्स भी हैं, हां - कंपाउंडर नही हैं।

उद्धव को ओर इशारा करते हुए कहा कि आप कट्टर सैनिक बनिए पर औरों के लिए भी जगह रखिए।
आप की स्थिति बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना जैसी है, जीत कांग्रेस की हुई ,खुश आप हैं। भाजपा का इतिहास है कि जहां उपचुनाव हारती है, वहां आम चुनाव क्लीन स्वीप कर देती है। कसबा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत हुई है।

शिंदे ने कहा कि अजीत की शपथ विधि की कहानियां धीरे धीरे सामने आ रही हैं। कुछ बाते तो फडणवीस ने भी बताई हैं जो सदन में नही बता सकता। इस पर सदन में खूब ठहाके लगे। 



No comments