यूपी पोलिस इन फुल एक्शन - उमेश पाल हत्याकांड में प्रमुख उस्मान शार्प शूटर को आज सुबह मुठभेड़ में मारी गोली, मिलाया मिट्टी में /अन्य फरार अभियुक्तों पर ढाई लाख का इनाम है घोषित
बीते दिनों बसपा विधायक की २००५ में की गई हत्या के मामले में प्रमुख गवाह उमेश पाल की उनके घर के सामने कार से उतरते ही गोली मार दी गई थी ,उनके गनर को भी गोली लगी थी। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की इलाज के दौरान शहादत हो गई थी। हाल ही में अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद प्रदेश के मुखिया योगी को शहीद सिपाही के शव राख को माथे से लगाते देखा गया था।
प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में चली सरे आम गोलियों की गूंज से पूरा इलाका थर्रा गया था।
इसके तुरंत बाद ही यूपी पोलिस हरकत में आ गई ,मध्य प्रदेश, बिहार और आसपास के सभी क्षेत्रों में तलाशी जारी रही और अगले दिन अरबाज नाम के माफिया अपराधी को मार गिराया।
आज सुबह प्रयागराज के कोंधरा क्षेत्र में पुलिस, क्राइम ब्रांच अधिकारियों और विजय चौधरी उर्फ उस्मान नामक शार्प शूटर के बीच मुठभेड़ हो गई, गोलीबाजी दोनो तरफ से हो गई जिसके बीच उस्मान को गोली लग गई।
उस्मान को अस्पताल ले जाया गया पर उसने दम तोड दिया।
उस्मान यानी विजय चौधरी कुख्यात बदमाश पर प्रशासन ने ५० हजार का इनाम रखा था।
सांसद रहे अतीक अहमद के तीसरे बेटे समेत अन्य अपराधी जो इस हत्याकांड में शामिल हैं, अब भी गिरफ्त से बाहर हैं और पुलिस यूपी, एमपी की हर गलियों की खाक छान रही है। इन सभी अपराधियों पर ढाई लाख का इनाम घोषित किया गया है।
प्रदेश की योगी सरकार द्वारा सख्त निर्देश जारी किया गया है कि अपराधी कोई भी हो, उसे बक्शा नहीं जाएगा।
No comments
Post a Comment