हनुमान जी के प्रकटोत्सव समारोह पर श्री राम कथा का आयोजन सायन में कल से शुरू
मुंबई के सायन कोलीवाडा में विश्व हिंदू परिषद संचालित समर्थ हनुमान टेकडी सिद्ध पीठ पर कल से महामंडलेश्वर माता अन्नपूर्णा देवी जी कथा व्यास के द्वारा श्री राम कथा का आयोजन हो रहा है। माता अन्नपूर्णा देवी मैहर धाम शक्तिपीठ से हैं। इस अवसर पर त्रिदिवसीय यज्ञ का भी आयोजन है।
समर्थ हनुमान टेकडी विगत कई वर्षों से भगवान राम और भगवान रुद्रावतार श्री हनुमान जी के प्रकटोत्सव दिवस को धूम धाम से मनाता आ रहा है।
टेकडी के पुजारी आचार्य अजय मिश्र जी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तीन दिनों का श्री राम महायज्ञ का आयोजन भी किया गया है।श्री राम कथा कल चैत्र शुक्ल की सप्तमी दिन मंगलवार से शुरू होकर ५ अप्रैल चैत्र शुक्ल चतुर्दशी बुधवार यानी ९ दिनो तक शाम ४ से रात्रि ८ बजे तक चलेगी।
६ अप्रैल अवतरण दिवस के दिन हनुमान जी की विशेष शोभायात्रा निकाली जाएगी। जन्मोत्सव के अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक मोती मणि सिंह द्वारा प्रातः काल संगीतमय हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ भी किया जाएगा।
आचार्य मिश्र ने जन समुदाय, भक्त जनों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर कथा का रस पान करें, धर्म कार्य में इच्छाशक्ति सहयोग दें और जीवन सफल बनाएं।
No comments
Post a Comment