0 राहुल आउट, प्रियंका इन..संकल्प सत्याग्रह सभा की संभाली कमान/देश के पी एम कायर, घमंडी हैं, राहुल से डरे हैं पी एम,मेरे परिवार के बलिदान ने देश के प्रजातंत्र को पोषित किया- प्रियंका गांधी वाड्रा - Khabre Mumbai

Breaking News

राहुल आउट, प्रियंका इन..संकल्प सत्याग्रह सभा की संभाली कमान/देश के पी एम कायर, घमंडी हैं, राहुल से डरे हैं पी एम,मेरे परिवार के बलिदान ने देश के प्रजातंत्र को पोषित किया- प्रियंका गांधी वाड्रा

कल दिल्ली के राजघाट पर जो महात्मा गांधी की समाधि स्थल है, वहां संकल्प सत्याग्रह की शुरुआत की गई जिसमें कांग्रेस ने फिर प्रियंका गांधी वाड्रा को राष्ट्रीय नेता के रूप में आगे किया।

पार्टी के अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि हम सबके बीच हमारी नेता प्रियंका गांधी हैं। 
प्रियंका ने भाजपा पर तीखे बाण चलाए। श्रीमती प्रियंका वाड्रा ने कहा कि भाजपा ने राहुल गांधी को बतौर पप्पू उपनाम से लॉन्च किया था। लेकिन वह भारत जोड़ो यात्रा और उसके बाद अदानी मुद्देपर राहुल के सवाल के बाद यह समझ गए कि राहुल पप्पू नही है। देश के पीएम मोदी कायर हैं, वह घमंडी भी है। राहुल के सवाल पर कोई जवाब नही देना है ,इसलिए सांसदी छीन ली गई। संसद सदन में राहुल को बोलने नही दिया जा रहा। राहुल के अदानी इश्यू पर सरकार डरी हुई है।

प्रियंका ने कहा उनके परिवार, गांधी परिवार की बार बार भाजपा नेता इंसल्ट करते हैं, किसी पर कोई कारवाई नही होती। मैं बताना चाहती हू कि मेरे गांधी परिवार के सदस्यों ने इस देश के लिए खून बहाया है, कुर्बानी दी है, इस देश के प्रजातंत्र को पोषित करने में मेरे परिवार के सदस्यों का खून शामिल है।
संकल्प सत्याग्रह के इस मंच पर हालांकि सोनिया गांधी और राहुल गांधी नजर नहीं आए। प्रियंका ने कहा भारत में हिंदू धर्म की परंपरा रही है कि जब राजा अभिमानी हो जाए तो उसे कुर्सी से उतार देती है। जनता बहुत जल्द यह काम करेगी। 
प्रियंका ने राहुल की सांसदी छीन लेने के मुद्दे को भगवान राम के वनवास और महाभारत में पांडवों के वनवास से तुलना की। 
भाजपा द्वारा गांधी परिवार के वंशवाद पर हो रहे हमले को लेकर प्रियंका ने कह दिया की भगवान राम ने परिवार और विश्व के लिए त्याग किया, उन्हे वनवास भेजा गया ।क्या भगवान राम परिवारवादी थे।


दूसरी ओर संकल्प सत्याग्रह पर जवाब देते हुए  भाजपा पार्टी मुख्यालय से राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने मीडिया वार्ता में बताया कि कौन सा सत्याग्रह कर रहे हैं कांग्रेसी? 

महात्मा गांधी ने सामाजिक कारणों से सत्याग्रह किया था। आप कांग्रेसी क्यों कर रहे हैं।क्या आप अदालत के फैसले पर सत्याग्रह कर रहे हैं। ओबीसी समाज को अपमानित करने के राहुल गांधी के बयान को सही ठहराने के लिए सत्याग्रह कर रहे हैं। विदेश में जाकर भारत के लोकतंत्र का अपमान करने को समर्थन देने की दिशा में समर्थन कर रहे हैं।

त्रिवेदी ने कहा कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी ने अदालत द्वारा फैसला सुनाने से पहले दलील दी थी कि राहुल गांधी पर कोई वर्डिक्ट यानी निर्णय देने से पहले उनके पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में जरूर सोचे और सोच समझकर ही फैसला दे।  गांधी परिवार ,राहुल गांधी स्वयं को अदालत से ऊपर मानते हैं। वह निर्णय करेंगे कि अदालत उनके द्वारा ओबीसी समाज को अपमानित करने के मुद्दे पर हुए मानहानि के मामले में क्या निर्णय दे।
क्या इस संकल्प सत्याग्रह के द्वारा संवैधानिक नियमो और उन प्रावधानों के विरोध में हैं जिसके तहत राहुल गांधी की सदस्यता निरस्त कर दी गई है?

सत्याग्रह संकल्प मंच पर नेता जगदीश टिटलर की मौजूदगी को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस ये बताए कि १९८४ में सिखों के विरोधी हिंसा में शामिल रहे नेताओं की मौजूदगी में वह कौन से अहिंसा को लेकर सत्याग्रह कर रहे हैं?

(भाजपा ओबीसी विंग प्रेसिडेंट के लक्ष्मण)

भाजपा के ओबीसी समाज का प्रतिनिधित्व करनेवाले सांसद गण राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ बुधवार २९ मार्च को मिलने वाले हैं ।दिल्ली में होनेवाली इस मीटिंग में चर्चा करेंगे कि चुनाव होनेवाले राज्यों में ओबीसी इकाई किस तरह अपने कार्यक्रम आयोजित करेगी। भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष के लक्ष्मण समेत अन्य सांसद इस मीटिंग में मौजूद रहेंगे।







No comments