0 साकीनाका में हार्डवेयर की दुकान में लगी आग/२२ वर्षीय युवक की मौत/अंधेरी पूर्व में घटी घटना - Khabre Mumbai

Breaking News

साकीनाका में हार्डवेयर की दुकान में लगी आग/२२ वर्षीय युवक की मौत/अंधेरी पूर्व में घटी घटना

अंधेरी पूर्व स्थित साकीनाका मेट्रो स्थानक के नजदीक , पेनिन सुला होटल के समीप एक हार्डवेयर स्टोर दुकान में आज रात आग लग गई। ग्राउंड+ २ मजले वाले इस दुकान में इलेक्ट्रिक वायर और अन्य समानी तक ही आग सीमित रही जिससे कोई और बड़ा भीषण हादसा होने से टल गया । दुकान में मौजूद २२ वर्षीय युवक की जान चली गई। दो तीन अन्य लोगो के फंसे होने की आशंका जताई जा रही थी। आग में झुलसकर दो फंसे हुए व्यक्ति मिले जिन्हे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया पर दोनो ने दम आखिरकार तोड़ दिया। केमिकल, पेंट आदि के होने से आग फैलने में मदद मिली।


 मौके पर दमकल कर्मचारियों को दुकान के अंदर जाकर आग बुझाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी क्यों कि आग लगने से इलेक्ट्रिक समान, वायर और अन्य उपकरणों को नुकसान हुआ और आगे की तरफ बिखरे हुए जल रहे थे।

स्थानीय मनपा कार्यालय की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से दुकान के आगे का हिस्सा भी तोड़ा गया।
फायर मुख्य अधिकारी संजय मांजरेकर के अनुसार आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। आग को नियंत्रित कर लिया गया।


No comments