इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में नवमी हवन के दौरान भीषण हादसा, १२ की मौत/१९ लोगों को बचाया गया /पीएम, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री समेत सभी ने जताया दुख
मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित बेलेश्वर झूलेलाल मंदिर में आज राम नवमी के दिन नवमी हवन का धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था।इस दौरान अचानक मंदिर में स्थित कुएं के छत की दीवार टूट गई और जिसके चलते लगभग ३० भक्त कुएं के अंदर जा गिरे । कुछ रूफ छत टूटने से जमा हुए मलबे तो कुछ दीवार से लटक कर जान बचाने की कोशिश करते नजर आए।
मामला स्नेह नगर के पास स्थित पटेल नगर का है जहां झूलेलाल बेलेश्वर् मंदिर में मौजूद कुएं की छत धंस गई।
हादसे के बाद तुरंत सूचना देने पर भी एंबुलेंस, अग्निशामक दल और १०८ नंबर की सेवाएं तुरंत नही पहुंच पाईं।
कुएं में गिरनेवालो के परिजन भी सदमे में हैं।
इंदौर के कलेक्टर टी राजा ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, हमारी जांच और बचाव कार्य दोनो जारी है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है। पी एम मोदी ने चौहान से बात की और स्थिति पर नियंत्रण बना हुआ है। इस घटना में जीवन गंवाने वालों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई है।
No comments
Post a Comment