रामनवमी में कई हिस्सों से पथराव, आगजनी, बवाल की घटनाएं/ महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, एमपी,यूपी में बवाल
महाराष्ट्र में संभाजी नगर में हुए रामनवमी के अवसर पर हिंसात्मक झड़प में अब तक 400 लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई, हालांकि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। कई गाड़ियों में आग लगा दी गई।
मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में जहां रमजान के इस समय में जुम्मे की नमाज अदा होने हैं, वहां संवेदनशीलता के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाई गई है।
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हुई हिंसात्मक मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पुलिस ने यात्रा के रूट तय किए थे, रूट अचानक क्यों बदलाव किया गया।मुस्लिम बहुल इलाकों में शोभा निकलने पर हिंसा हो सकती है, पहले ही चेताया था।
सीएम ममता ने कहा कि हिंसा में शामिल किसी को भी बक्शा नही जाएगा। ममता ने पहले यह घोषणा की थी हम रामनवमी का विरोध नही करेंगे लेकिन याद रखना रमजान भी चल रहा है।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में छात्रावास कैंपस में रामनवमी शोभायात्रा निकलने पर दो विद्यार्थी गुट आपस में भिड़ गए।
मलाड , मुंबई में रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान किया गया पथराव, पुलिस ने किया लाठी चार्ज।
भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने जबरन हम पर ही लाठी चार्ज किया और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के निलंबन की मांग की है।
इंदौर में बेलेश्वर झूलेलाल मंदिर में कल रामनवमी हवन के दौरान बावड़ी की छत धंसने से ३० से ३५ लोग कुंए में गिर गए थे। बचाव कार्य में १९ लोगों को बाहर निकाला गया , इलाज चल रहा था। कल मृत्यु का आंकड़ा १२ था, जो अब बढ़कर ३४ हो गई है। दुर्भाग्यपूर्ण घटना में ३४श्रद्धालुओं का जीवन समाप्त हो गया है। सीएम शिवराज चौहान ने जांच के निर्देश दिए है।
No comments
Post a Comment