0 नहीं रहे महाराष्ट्र के कद्दावर भाजपा नेता गिरीश बापट/७२ की उम्र में पुणे के टॉप लीडर ने ली अंतिम सांस - Khabre Mumbai

Breaking News

नहीं रहे महाराष्ट्र के कद्दावर भाजपा नेता गिरीश बापट/७२ की उम्र में पुणे के टॉप लीडर ने ली अंतिम सांस

महाराष्ट्र भाजपा के वरिष्ठ कद्दावर नेता 72 वर्षीय गिरीश बापट ने आज अंतिम सांस पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में ली है उनका पार्थिव शरीर पुणे के पेठ स्थित आवास पर रखा गया है दोपहर 2:00 से 6:00 के बीच उनके अंतिम दर्शन किया जा सकता है।
गिरीश बापट का अंतिम संस्कार आज शाम 7:00 बजे वैकुंठ स्मशानभूमी होना तय किया गया है।
गिरीश बापट लंबी बीमारी से ग्रसित होने के नाते सक्रिय राजनीति से भले ही दूर रहे पर हाल ही में हुए कस्बा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के दमदार चेहरे के चलते बीमारी में भी जनता के सामने आना पड़ा था।

गिरीश बापट, तीन बार पुणे से नगरसेवक बने, पांच बार के विधायक एवम कैबिनेट राज्य मंत्री रह चुके थे। फडणवीस सरकार में भी उन्होंने बड़ी जिम्मेदारी निभाई।
२०१९ में कांग्रेस के मोहन जोशी को लगभग ९६ हजार मतांतर से हराकर लोकसभा चुनाव में विजय हासिल की थी।

१९७३ में telco कंपनी में कर्मचारी के रूप में कार्यरत बापट ने ट्रेड यूनियन के द्वारा राजनीति में प्रवेश किया। १९८३ में पुणे से नगरसेवक बने। सिर्फ एक बार १९९३ में कस्बा निर्वाचन क्षेत्र से विधायकी में मात मिली थी। वह पांच बार विधायक चुने गए थे। 

पुणे भाजपा अध्यक्ष जगदीश मुलिक ने बापट के निधन की पुष्टि की है। बापट के निधन से भाजपा समेत राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है।



No comments