0 मोदी सरनेम पर लिया पंगा, दो साल की जेल तो मिली ही, सांसदी भी गई/राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ीं-ओबीसी समाज की नाराजगी पड़ी राहुल गांधी को भारी - Khabre Mumbai

Breaking News

मोदी सरनेम पर लिया पंगा, दो साल की जेल तो मिली ही, सांसदी भी गई/राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ीं-ओबीसी समाज की नाराजगी पड़ी राहुल गांधी को भारी


राहुल गांधी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद को अपनी सदस्यता गंवानी पड़ी है।
मामला सूरत के अदालत से उन्हे कल दो साल जेल की सजा सुनाने के बाद से जुड़ा है।

लोकतंत्र के संवैधानिक नियमो के अनुसार यदि किसी सांसद/विधायक /जनप्रतिनिधि को दो या उससे अधिक वर्ष की सजा सुना दी गई हो तो सदस्य नही बना रह सकता।
फैसले के बाद ही सदन में सदस्यता निरस्त करने की प्रक्रिया तेज हो गई । कांग्रेसी नेताओं में भी अटकल तेज हो चली थी और आखिरकार कांग्रेसी नेताओं द्वारा घोषित भावी प्रधानमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे राहुल गांधी की सदस्यता अब चली गई है। कांग्रेसी नेताओं ने इसे लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश करार दिया है। अभी हाल ही में उनके मार्गदर्शन में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मुहिम भी चली थी, लेकिन अब दांव उल्टा पड़ता दिख रहा है।

दर असल राहुल गांधी ने कहा था कि क्या नीरव मोदी, ललित मोदी, विजय माल्या ओबीसी हैं। इससे ओबीसी समाज आहत हुआ और कइयों ने उनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया। इसी पर कार्रवाई करते हुए 2 साल की सजा सूरत की अदालत ने सुना दिया। हालांकि कोर्ट ने उन्हे 10 हजार के बॉन्ड पर जमानत दे दी और 30 दिनों के अंदर ऊपरी अदालत में जाने का निर्देश भी दिया।

वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार को राहुल गांधी की बातों का जवाब देना चाहिए था, बजाय इसके सदस्यता ही कैंसल कर दी गई है। यह भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।

केंद्र के संसदीय कार्य मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि ओबीसी समाज को राहुल की बातें बुरी लगीं और इसलिए उन पर मामला दर्ज हो गया। उल्लेख कर दें कि राहुल गांधी ने ओबीसी समाज से माफी मांगने से इनकार कर दिया था।

सदस्यता कैंसिलेशन की जानकारी लोकसभा सचिवालय द्वारा आज शुक्रवार के दिन पत्र जारी कर दी गई है। यदि राहुल गांधी को हाई कोर्ट या सर्वोच्च न्यायालय से सूरत की अदालत द्वारा मानहानि के केस में दिए दो साल की सजा के फैसले पर स्टे नही मिलता तो वह ६ वर्ष तक चुनाव नही लड़ सकेंगे। उनकी सदस्यता अनुच्छेद 201 ई के अनुसार अदालत द्वारा दिए फैसले के बाद कैंसल की गई है।

कांग्रेस ने ट्वीटर हैंडल पर लिखा - लड़ाई जारी है, राहुल गांधी लोकतंत्र को बचाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

एक तरफ कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी को हीरो साबित करने में दिन रात लगे हुए हैं वही दूसरी ओर राहुल की सांसदी भी अब चली गई है। आज दिग्गज कांग्रेसी नेता गण राहुल से मिलने दिल्ली पहुंच रहे हैं। 
उल्लेखनीय है कि  राहुल गांधी पहली बार केरल के वायनाड जाकर चुनाव लडे और जीत पाए थे, जबकि गांधी परिवार हमेशा से उत्तर प्रदेश की धरती से ही चुनाव लड़ता रहा है।







No comments