उत्तर प्रदेश प्रशासन ने नवरात्रि के अवसर पर बड़े मंदिरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम और अखंड रामायण पाठ करवाने के लिए जिला अधिकारियों को दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश प्रशासन में पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव मुकेश मेश्राम के द्वारा दी गई जानकारी अनुसार आगामी 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है जिसके तहत प्रदेश के बड़े-बड़े मंदिरों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, अखंड रामायण पाठ करवाए जाने से संबंधित अधिसूचना जारी की गई है । इसके तहत लोकल आर्टिस्ट और कलाकारों को सरकार की तरफ से एक लाख के आर्थिक सहयोग किया जाएगा। सभी जिलाधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं।
मंदिरों को सरकार की ओर से कोई अनुदान नहीं दिया जाता है।
इस आयोजन पर कई विरोधी पार्टी के नेताओं का कहना है कि सरकार एक विशेष धर्म प्रचार-प्रसार पर ध्यान दे रही है। जबकि सरकार का कहना है कि वह मंदिरों को किसी तरह का अनुदान नहीं दे रहे बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में परफॉर्मेंस देने वाले कलाकारों को एक लाख तक का ही आर्थिक सहयोग देने का प्रावधान किया गया है। प्रधान सचिव ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन अन्य राज्यों में भी होते हैं। दुर्गा पूजा के समय पश्चिम बंगाल, गणेशोत्सव के समय महाराष्ट्र में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
यूपी में मुख्य विरोधी पार्टी सपा के प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी प्रशासन द्वारा लिया गया निर्णय स्वागत योग्य कदम है सरकार को कलाकारों को आर्थिक सहयोग देने के विषय पर 10 करोड़ तक का प्रावधान करना चाहिए ताकि सभी धर्म से संबंधित कार्यक्रमों में सहयोग दिया जा सके।
No comments
Post a Comment