0 मुंबई में मां बेटी का रिश्ता हुआ शर्मसार / बेटी ने की मां की हत्या / 4 महीने तक घर में रखे लाश के टुकड़े -लालबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार , पूछताछ जारी - Khabre Mumbai

Breaking News

मुंबई में मां बेटी का रिश्ता हुआ शर्मसार / बेटी ने की मां की हत्या / 4 महीने तक घर में रखे लाश के टुकड़े -लालबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार , पूछताछ जारी

मुंबई के लाल बाग में कल जो घटना सामने आई है उससे पूरा देश स्तब्ध है।

  24 वर्षीय रिंपल जैन ने अपनी मां 55 वर्षीय वीणा जैन की 4 महीने पहले हत्या कर दी थी। लालबाग के चाल में रहने वाले इस जैन परिवार में सिर्फ मां बेटी ही थे। पिता 16 साल पहले गुजर गए थे। उस समय रिंपल अपनी मां के साथ विरार में रहती थी। पिता के गुजर जाने के बाद रिंपल के मामा यानी वीणा जैन के भाई ने उन्हें लालबाग के चाल में घर दिलवा दिया था । रिंपल ने बारहवी के बाद पढ़ाई बंद कर दी थी।

पिछले काफी समय से भाई सुरेश पोरवाल अपनी बहन से मिलने की कोशिश करते रहे पर रिंपल ने बड़ी चालाकी से उन्हें मना किया । कभी कहती रही कि मां सो रही है ,कभी कहती मां कानपुर घर गई है , कभी कहती मां बाजार गई है । इस तरह पिछले वर्ष 26 नवंबर के बाद से लेकर अब तक मामा को मां से मिलने नहीं दिया। 

 हाल ही में मामा ने जब अपने बेटे को रिंपल के घर भेजा तो रिंपल ने उसे भी अपने घर में घुसने नहीं दिया,  जिसके बाद शक बढ़ गया और मामा लाल बाग पुलिस स्टेशन पहुंच गए।  पुलिस  ने घर में आने के बाद बदबूदार माहौल देखकर तलाशी लेने लगी। लाश के कई टुकड़े मिलने से पुलिस भी हैरान थी।  बगलवालो ने बताया कि कई महीने से उन्होंने वीना जी को नही देखा।

 रिमपल ने बताया कि मैं नहीं जानती कि यह लाश किसकी है लेकिन भाई ने अपनी बहन की लाश को पहचान लिया था।  रिमपल के घर से इलेक्ट्रिक मार्बल कटर,  रस्सी, इत्यादि बरामद हुए।  सिर और धड़ को अलग करके रिंपल ने दो अलग-अलग प्लास्टिक की थैली में  अलमारी के अंदर रखा। हाथ और पैर के टुकड़े स्टील की टंकी में वाशरूम में  रखे गए थे।
रिंपल ने कहानी बताई कि मां सीढ़ी से गिर गई थी तब दो लोग घर तक पहुंचा गए थे, बाद में मां की मौत हो गई। इस पर पोलिस ने पूछा कि तुमने मामा को यह क्यों नही बताया। इसका कोई समुचित जवाब रिंपल के पास नही था।


क्या था पूरा मामला

24 वर्षीय रिंपल जैन का दो बॉयफ्रेंड के साथ संबंध था। अक्सर यह बॉयफ्रेंड मिलने के लिए रिंपल से घर आया करते जिसको लेकर उसकी मां से उसकी बहस हुआ करती थी। उसकी मां को रिमपल के इस रिश्ते से नाराजगी थी।   इसी के चलते रिमपल ने अपनी मां की जान ले ली । 

इस मामले में एक बॉयफ्रेंड फिलहाल यूपी चला गया है और मुंबई  पुलिस उसे यूपी से लाने के लिए वहां गई है। दूसरे बॉयफ्रेंड से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह बीच में जब भी रिंपल से मिलने जाता था तो रिंपल अपने घर में रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करती थी।

लाल बाग में हुई इस घटना के बाद पूरे परिसर में तनाव का माहौल व्याप्त है। मां बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली इस घटना से समाज में असंतोष और अराजकता फैली है। बेटी रिंपल को लालबाग के काला चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

खबरें मुंबई नजरिया

आज की युवा पीढ़ी सिर्फ वही सच मानती है जिसे वह करती है, वह दूसरे के अनुभव को नहीं समझना चाहती और उसके काम में किसी की भी दखल  पसंद नहीं करती।

युवा पीढ़ी को क्रोध भी जल्दी आता है और इस क्रोध के चलते ही ऐसे भयानक कदम उठ जाते हैं, जहां नए रिश्तो की भावनाओं में आकर पुराने रिश्तो की डोर टूट जाती है। आखिरी सांस गिन रहे बड़े बुजुर्गों के रिश्ते पर  फुल स्टॉप लगाने में युवा पीढ़ी नहीं हिचकती।

 योग,  प्राणायाम , हमारी संस्कृति और सभ्यता से जोड़े जा सकने वाले नियमों को अपनाने से ही हम एक दूसरे का सम्मान कायम रख सकते हैं। कभी भी नए रिश्ते पर अपनी भावुकता की चादर ना चढ़ाएं। वरिष्ठ और बुजुर्गों के अनुभव को भी सम्मान दें।

No comments