लाइट साउंड फेस्टिवल की शुरुआत मुंबई के गेट ऑफ इंडिया में / कल रात खूबसूरत तरीके से सजा गेटवे ऑफ इंडिया/आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हो रहा फेस्टिवल
भारत ने आजादी के अमृत काल के रूप में स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे किए हैं, जिसके मद्देनजर पूरे देश में पिछले वर्ष से कई सारे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं।
केंद्र सरकार ने इस महत्वपूर्ण गौरवमय स्वंत्रता वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का फैसला लिया है।
इसी कड़ी में महाराष्ट्र सरकार की ओर से पर्यटन मंत्रालय ने गेटवे ऑफ़ इंडिया मुंबई में लाइट एंड साउंड फेस्टिवल में इंतजार किया है ।
इस फेस्टिवल की शुरुआत कल रात 8:00 से की गई गेटवे ऑफ इंडिया को बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। एंट्री फ्री है ।सभी नागरिक इस फेस्टिवल का लुत्फ उठा सकते हैं ।
पर्यटन मंत्री महाराष्ट्र सरकार मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा है कि लाइट एंड साउंड फेस्टिवल के माध्यम से महाराष्ट्र का हमारी स्वतंत्रता में दिए गए योगदान को भी दर्शाया जाएगा । इस अवसर पर यह जानकारी दी गई है कि शुरुआत में सप्ताह में यह 2 दिन चलेगा, शनिवार और रविवार। शनिवार और रविवार को सप्ताहांत के चलते नागरिकों को कार्य से अवकाश होता है, अधिक से अधिक लोगों के आने और इस फेस्टिवल का आनंद लेने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह यह आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित हुआ गेटवे ऑफ इंडिया का महोत्सव इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय एवं पर्यटन मंत्रालय महाराष्ट्र शासन के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हो रहा है केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी, उपमुख्यमंत्री महाराष्ट्र देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री महाराष्ट्र एकनाथ शिंदे ,पर्यटन विभाग महाराष्ट्र मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, शिक्षण विभाग मंत्री महाराष्ट्र दीपक केसरकर और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा इस महोत्सव में शामिल होकर लोगों का उत्साह बढ़ाया जाएगा।
No comments
Post a Comment