0 अदानी मामले में सुको का निर्देश/2 महीने में जांच पूरी कर रिपोर्ट दे सेबी/ एक्सपर्ट समिति का किया सुको ने गठन - Khabre Mumbai

Breaking News

अदानी मामले में सुको का निर्देश/2 महीने में जांच पूरी कर रिपोर्ट दे सेबी/ एक्सपर्ट समिति का किया सुको ने गठन

अदानी ग्रुप मामले में अमेरिकी  शॉर्ट सेलर कंपनी हिन्डेनबर्ग द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद स्टॉक 4200 से 1300 तक आ गया और पूरे ग्रुप में लगभग 10 लिस्टेड कम्पनियों के दाम बुरी तरह गिरे हैं।

विरोधी पक्ष द्वारा संसदीय सदन में कई हंगामे के बाद मामला सर्वोच्च न्यायालय में गया।

अब मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ और अन्य न्यायमूर्तियों परदीवाला, पी एस नरसिम्हा ने मिलकर एक एक्सपर्ट समिति का गठन किया है जिसमे ओ पी भट्ट, सेवानिवृत्त न्यायाधीश देवदत्त, नंदन नीलेकणी, आईसीआईसीआई चीफ रहे के वी कामथ, सोमसेकरेशन सुंदरेशन की सदस्यता वाली  इस समिति के अध्यक्ष पूर्व सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश ए एम सपरे होंगे।

CJI  समेत तीन सदस्यीय बेंच ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी को निर्देश दिया कि जांच हो कि कहीं रेगुलेशन 19ए का उल्लंघन तो नही किया गया है। क्या स्टॉक प्राइस में हेर फेर हुआ है? 
बता दे कि सेबी पहले ही जांच शुरू कर चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने रिपोर्ट दो महीने के अंदर देने के लिए कहा है।



No comments