0 बागेश्वर बाबा को महाराष्ट्र पुलिस की चेतावनी- कोई भी विवादित बयान न दें धीरेंद्र शास्त्री / कार्यक्रम के आयोजकों को सीआरपीसी 149 के तहत नोटिस भी जारी। हजारों समर्थकों के बीच जारी है दो दिवसीय दिव्य दरबार - Khabre Mumbai

Breaking News

बागेश्वर बाबा को महाराष्ट्र पुलिस की चेतावनी- कोई भी विवादित बयान न दें धीरेंद्र शास्त्री / कार्यक्रम के आयोजकों को सीआरपीसी 149 के तहत नोटिस भी जारी। हजारों समर्थकों के बीच जारी है दो दिवसीय दिव्य दरबार

मध्य प्रदेश छतरपुर के बागेश्वर धाम सरकार के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कल से दो दिवसीय दिव्य दरबार के आयोजन के तहत मुंबई के उपनगर मीरा रोड स्थित सेंट्रल पार्क में कार्यक्रम कर रहे हैं कल शाम 5:00 बजे वह सेंट्रल पार्क के इस भव्य मंच पर नजर आए लाखों की भीड़ में दिव्य दरबार जारी है।

इस भारी भीड़ का फायदा उठाते हुए चोरों ने 35 से ज्यादा महिलाओं के चयन और मंगलसूत्र पर हाथ साफ कर दिया है।

कार्यक्रम के आयोजक शांता बेन मिठालाल जैन चैरिटेबल ट्रस्ट और आयोजक सदस्यों को क्रिमिनल प्रोसीजर एक्ट 149 के तहत महाराष्ट्र पुलिस द्वारा नोटिस भी जारी किया गया है वैधानिक चेतावनी दी है कि धीरेंद्र  शास्त्री ऐसा कोई विवादित बयान न दें जिससे कानून व्यवस्था में समस्या आए।

दर असल शास्त्री जी के इस दिव्य दरबार कार्यक्रम की मंजूरी न मिले, इसके लिए कांग्रेस, राकांपा के कई नेताओं सहित अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति इत्यादि ने विरोध किया, कांग्रेस महाराष्ट्र इकाई अध्यक्ष नाना पटोले ने मुख्यमंत्री शिंदे को मंजूरी न देने से संबंधित पत्र भी लिखा । इतना ही नहीं , मुंबई उच्च न्यायालय में याचिका भी दाखिल की गई जहां दो सदस्यीय जजों की बेंच ने लंबी बहस के बाद शहर में लागू निषेध आज्ञा के बीच कार्यक्रम किए जाने को मंजूरी दे दी ।हालांकि न्यायालय ने पुलिस प्रशासन को हिदायत दी है कि कानून व्यवस्था बनी रहनी चाहिए।

महाराष्ट्र से होगी भारत को विश्वगुरु बनाने की राह प्रखर - धीरेंद्र शास्त्री

कल मुंबई हवाई अड्डे पर आयोजकों, समर्थको द्वारा बागेश्वर बालाजी सरकार के धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत किया गया , शाम पांच बजे से निर्धारित आयोजन के तहत शास्त्री जी ने कार्यक्रम का आगाज किया। उन्होंने कहा कि भारत देश को विश्वगुरु बनाने की राह महाराष्ट्र से मजबूत होगी। जो लोग कहते थे कि दरबार में कुछ नही है, उन्हे यहां जवाब भी मिल रहा है। अपनी भाषा में उन्होंने विरोधियों की ठठरी बंध जाने का जिक्र किया। मंच से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की अपील की। हजारो की संख्या में लोग हिंदू राष्ट्र के पोस्टर लिए हुए थे। शास्त्री ने कहा हिंदू राष्ट्र से मतलब सनातनी धर्मियों का समावेश है जिसमे अन्य धर्म को भी जगह मिलेगी।



No comments