0 सुको का ECI के फैसले पर स्टे से इनकार, दो हफ्ते में जवाब देने के लिए शिवसेना और चुनाव आयोग को निर्देश/ठाणे में शिंदे समर्थको का जश्न, लगे बैनर/ मुंबई में 21 फरवरी से 7मार्च तक जश्न, आंदोलन, सभा इत्यादि पर पाबंदी/ - Khabre Mumbai

Breaking News

सुको का ECI के फैसले पर स्टे से इनकार, दो हफ्ते में जवाब देने के लिए शिवसेना और चुनाव आयोग को निर्देश/ठाणे में शिंदे समर्थको का जश्न, लगे बैनर/ मुंबई में 21 फरवरी से 7मार्च तक जश्न, आंदोलन, सभा इत्यादि पर पाबंदी/

सर्वोच्च न्यायालय ने कल की सुनवाई में उद्धव गुट के वकील कपिल सिब्बल को कहा कि हम इस समय केंद्रीय चुनाव आयोग के फैसले को नही रोक सकते। उन्हे और शिंदे समूह को दफ्ते में जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

कपिल सिब्बल ने कहा कि असल शिवसेना के तौर पर शिंदे समर्थक हमारी पार्टियों बैंक अकाउंट पर कब्जा कर सकते हैं। उन्हे रोका जाए।
शिंदे समूह ने जबानी तौर पर भरोसा दिलाया है कि वह लोग किसी पार्टी प्रॉपर्टी या बैंक खाते पर कब्जा नहीं करेंगे। चुनाव आयोग ने वोटों की गणना देखी है, विधायको ,सांसदों के समर्थन की संख्या देखी है तब जाकर निर्णय दिया है।
कपिल सिब्बल ने कहा कि असल शिवसेना कार्यकारिणी हमारे विधायको को अयोग्य घोषित कर सकती है, इस पर शिंदे समूह के वकील नीरज किशन कौल ने कहा ने कहा कि शिंदे समर्थित शिवसेना ऐसा कुछ नही करने वाली है।

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दो हफ्ते के समय दिए जाने के बाद शिंदे समूह ने कहा कि वह जवाब देने के लिए तैयार हैं। इधर मुंबई में पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में अपनी तैनाती बढ़ा दी है। जहां शिवसेना के बड़े कार्यालय हैं या झगड़े होने की आशंका है वहां पुलिस बल तैनात हो गई है।

21 फरवरी से 7 मार्च तक पूरे मुंबई में किसी भी तरह के  राजनीतिक आंदोलन, सभा, पटाखेबाजी, पांच से अधिक लोगों के एक साथ जमा होने पर पाबंदी लगा दी गई है।

संजय राउत ने हाल ही में ठाणे पुलिस आयुक्त, मुंबई आयुक्त एवम राज्य गृहमंत्री फडणवीस को पत्र लिखकर अपने ऊपर जानलेवा हमले की आशंका जताई है। उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री के बेटे लोकसभा सदस्य श्रीकांत शिंदे द्वारा हमले कराए जाने की आशंका है जिसके तहत ठाणे के गुंडे राजा ठाकुर को सुपारी दी गई है।  इस के खिलाफ राजा ठाकुर की वकील पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पत्नी पूजा ठाकुर  का कहना है कि वार्ड में काम के सिलसिले में श्रीकांत शिंदे जी से बात चीत होती है, इसका कतई गलत मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए।
ठाणे पुलिस मंगलवार रात नाशिक पहुंची और सुबह एक होटल में संजय राउत से मिलकर उनका बयान ली जिसमे राउत ने ठोस तौर पर कुछ नही कहा कि सुपारी के सुराग क्या हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा सुनने में आया है।

ठाणे में  कुछ जगह बैनर लगे हैं जिसमे भगवान श्रीराम स्वयं एकनाथ शिंदे को धनुष बाण दे रहे हैं। दूसरी ओर स्वर्गीय आनंद दिघे और बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर है, जिसमे बालासाहेब कह रहे हैं कि देखो दिघे, हमारा गिरवी रखा धनुष बाण शिंदे ने छुडवा लिया है।




No comments