बिग ब्रेकिंग ....धारावी में भीषण आग, 50से 60 झोपड़े, दुकानें आग के हवाले/सुबह 4 बजे हुआ हादसा
एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती कही जाने वाली धारावी के शाहू नगर में स्थित कमला नगर झोपड़पट्टी में आज सुबह 4:00 बजे भीषण आग लग गई जिसमें 50 से सहित कई दुकानों में आग लग गई है। आग फायर station के नजदीक ही लगी थी।
दरअसल धारावी के झुग्गी झोपड़ी वाले इस क्षेत्र में कई घर ऐसे हैं जो तीन तीन मंजिला हैं। एक-दूसरे से काफी सटे हुए हैं । कई घरों में चमड़े का कारोबार है ,कपड़े का कारोबार है, जो इस आग बहुत तेजी से दूरी तक फैलने में सहायक हुए। यही कारण रहा कि आग इतनी जल्दी फैली कि लोगों को पता ही नहीं चला।
3 घंटे से ज्यादा तक तो आग सुलगती रही जैसे ही शाहू नगर पुलिस स्टेशन को यह बात पता चली और 20 से 25 फायर ब्रिगेड के साथ वहां पहुंचे । रास्ते इतने संकरे हैं कि दमकल की गाड़ी दल झोपड़ीयों तक पहुंचने में काफी मशक्कत का सामना करती रही। लगभग 5 घंटे तक चली कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । फिलहाल फायर कूलिंग का काम जारी है। मुंबई मनपा वार्ड के लोग भी मौजूद हैं। आग के कारणों का पता अब तक सुनिश्चित नहीं हो सका है।
मुंबई महानगरपालिका के जी उत्तर विभाग के अंतर्गत आने वाले धारावी विभाग में शाहूनगर ,कमला नगर, जैसे इलाके में घनी झुग्गी झोपड़ी है और यहां एक से सटकर दूसरे कई झोपड़िया हैं जो तीन तीन मंजिला हैं और काफी समय से बनी हुई है। प्रशासन ने आज तक इन पर कभी कोई कार्यवाही नहीं की।
मुंबई महानगरपालिका के सारे नियम कानून को हवा में उड़ाते हुए धारावी में बहुत से निर्माण हुए हैं। आज भी हो रहे हैं पर प्रशासन चैन की नींद सोता रहा है।
आज हुई इस भीषण आगजनी में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है, कपड़े की दुकान और कपड़े के व्यवसाय को भारी क्षति पहुंची है, जान माल को लेकर अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई है।
आगजनी के चलते टी जंक्शन से 60 फीट रोड के बजाय रहेजा, माहिम की तरफ रास्ता डायवर्ट कर दिया गया है।
No comments
Post a Comment