जनप्रतिनिधियों को उचित सम्मान दे यूपी पोलिस, गृह विभाग ने की पोलिस टीम की खिंचाई, दिए सख्त निर्देश
राज्य के गृह विभाग सचिव ने उच्च स्तरीय पोलिस टीम को कार्यालय तलब कर क्लास लगाई है।
निर्देश में कहा गया है कि विधायक, सांसद और अन्य स्थानीय जन प्रतिनिधि का CUG मोबाइल नंबर लोकल पोलिस थानों में लिखा होना जरूरी है। स्थानीय पुलिस कर्मियों के मोबाइल में उन प्रतिनिधियों का CUG नंबर होना चाहिए। एक प्रोटोकाल के तहत पालन करते हुए जन प्रतिनिधि का उचित सम्मान होना चाहिए।
पोलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश डी एस चौहान ने सर्कुलर निर्देश दिया है कि प्रतिनिधियों से बात करते समय कॉल रिकॉर्ड न किए जाएं, उन्हे सोशल मीडिया में न दिया जाए। सर्कुलर में उल्लेख था कि कई घटनाएं इस तरह की समनें आई हैं जिससे डिपार्टमेंट की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है।
किसी जन प्रतिनिधि से बात चीत का रिकॉर्ड ऑडियो क्लिप सोशल में भेजना ,वायरल करना गलत है, इससे जनता के बीच गलत संदेश जाता है। लोग अर्थ अनर्थ शुरू कर देते हैं, हमारे पोलिस विभाग को भी छवि खराब होती है।
(फाइल फोटो* यूपी राज्य गृह सचिव. संजय प्रसाद)
10 फरवरी को गृह सचिव राज्य संजय प्रसाद ने सभी जिला पोलिस प्रमुखों को लेटर जारी किया जिसमे लिखा कि स्थानीय पुलिस टीम जन प्रतिनिधियों का CUG नंबर अपने पास नही रखती, जिसके चलते इन प्रतिनिधियों के साथ जरूरी व्यवहार के साथ बात नही किया जा रहा है।
No comments
Post a Comment