0 चेंबूर विधायक प्रकाश फाटेरपेकर ने सोनू निगम से मांगी माफी, कहा मैं दोषी महसूस कर रहा हूं/जो हुआ अनजाने में हुआ लेकिन गलत हुआ/लाइव कंसर्ट सोनू निगम चेंबूर मामला - Khabre Mumbai

Breaking News

चेंबूर विधायक प्रकाश फाटेरपेकर ने सोनू निगम से मांगी माफी, कहा मैं दोषी महसूस कर रहा हूं/जो हुआ अनजाने में हुआ लेकिन गलत हुआ/लाइव कंसर्ट सोनू निगम चेंबूर मामला

कल शाम एक संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम के आखिरी दिन सोनू निगम प्रख्यात सिने प्लेबैक गायक का लाइव कंसर्ट चेंबूर में आयोजित था।
लाइव परफार्मेंस देने के बाद सोनू निगम स्टेज से जैसे ही उतरे ,स्थानीय  शिवसेना उद्धव समूह विधायक प्रकाश फाटेरपेकर के सुपुत्र स्वप्निल आए और सोनू के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में उन्हे पकड़ लिया, मौजूद बॉडीगार्ड ने विरोध किया तो उन्हे भी धक्का दे दिया , साथी रब्बानी खान को भी धक्का लगा। सोनू सीढ़ियों पर गिर गए। हरिप्रकाश जो सोनू के साथ थे, उन्हे भी चोटे आई हैं।

सोनू निगम ने बाद में पुलिस थाने में धाराओं 323,341,337 के तहत प्राथमिकी दर्ज करा दी।  यह खबर,  घटनास्थल की वीडियो आज आग की तरह सोशल मीडिया पर फ़ैल गई है।

घटना पर खेद जताते हुए विधायक महोदय ने बयान दिया है कि उन्होंने बेटे की इस गलती के लिए सोनू निगम से माफी मांग ली है और वह खुद दोषी महसूस कर रहे हैं जो हुआ ,छोटी मोटी घटना है पर ऐसा नही होना चाहिए था। जो हुआ, गलत हुआ । स्वप्निल लड़का जरूर है, पर स्वभाव से बहुत अच्छा है। अनजाने में ऐसा हुआ है।


No comments