0 मुंबई की पोक्सो कोर्ट ने नाबालिग रेप मामले में पांच साल जेल काटने के बाद तीन अभियुक्तों को कहा निर्दोष - Khabre Mumbai

Breaking News

मुंबई की पोक्सो कोर्ट ने नाबालिग रेप मामले में पांच साल जेल काटने के बाद तीन अभियुक्तों को कहा निर्दोष

खबरे मुंबई न्यूज डेस्क...

घटना 2016 की है जब सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में एक मामला आया, जिसमें 17 साल की नाबालिक लड़की ने आरोप लगाया  कि उसके घर के पास ही एक और लड़की रहती है जो उसकी दोस्त है और उस लड़की का एक दोस्त उसके यहां अक्सर आया जाया करता था.  कई बार रात में रुकता भी था।
 उसने नवंबर 1 , 2016 को इसके साथ जबरदस्ती की,  संबंध स्थापित किया और उसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया और धमकाया  कि इस घटना की जानकारी वह  किसी को नहीं देगी।

कुछ दिन बीतने के बाद वह अभियुक्त  फिर अपनी महिला दोस्त के घर आया और उसने इसे भी बुलवाया कि वह आकर इसे मिले,  अगर वह नहीं मिलती है तो नवंबर 1 , 2016 को हुई घटना का वीडियो सब जगह वायरल कर देगा। इस धमकी से डरकर वह उसे फिर मिली और उसने फिर से बलात्कार किया और यह क्रम इसके बाद कई बार चलता रहा। पोक्सो कोर्ट ने यह मानने से इनकार कर दिया की लड़की ने जो आरोप लगाए हैं , अंतरंग संबंध स्थापित करते समय किसी तरह का दबाव बनाया गया और उसकी इच्छा के विरुद्ध काम किया गया,  क्योंकि मेडिकल रिपोर्ट किसी भी तरह का फोर्स या शारीरिक शक्ति के दबाव को नहीं बता रही है।
इस मामले में 3 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था और 17 वर्षीय महिला की गैंगरेप के चार्ज के तहत अक्टूबर 2017 में उन्हें जेल भेजा गया । यह  तीनों साढ़े पांच साल की  सजा काट चुके हैं उसके बाद पोक्सो कोर्ट ने पिछले महीने ही इन तीनों को निर्दोष करार दिया है।  कोर्ट ने यह स्वीकार किया है  कि उन तीनों में से एक व्यक्ति इस पीड़ित महिला के साथ पहले से ही रिलेशनशिप में था और अन्य दो लोगों को इस मामले में झूठे तरीके से फसाया गया था।

No comments