0 बी बी सी के दिल्ली मुंबई कार्यालय में आयकर का घेरा, व्यापार संबंधित कागजात खंगाले जा रहे/ बीबीसी के अधिकारियों का फोन हुआ जप्त, भेजे गए घर/ - Khabre Mumbai

Breaking News

बी बी सी के दिल्ली मुंबई कार्यालय में आयकर का घेरा, व्यापार संबंधित कागजात खंगाले जा रहे/ बीबीसी के अधिकारियों का फोन हुआ जप्त, भेजे गए घर/


खबरे मुंबई न्यूज नेटवर्क....

आयकर के सर्वे विभाग ने आज सुबह मुंबई के बीकेसी और खार स्थित बीबीसी के कार्यालयों पर दस्तक दी है।

१५ आईटी अधिकारियों की टीम ने व्यापार , अंतरराष्ट्रीय लेन देन से संबंधित कागजातो को खंगालने और उनका सर्वे करने के उद्देश्य से आयकर की टीम ने मुंबई के इन दोनो कार्यालयों के अलावा दिल्ली में भी दस्तक दी है। 
सर्वे विभाग की टीम प्रमोटर ,निदेशकों की जांच, आर्थिक जांच नही करती है।  कार्यालयों में मौजूद अधिकारियों का फोन जप्त किया गया और उन्हें घर भेज दिया गया। दोपहर की शिफ्ट में काम करनेवाले कर्मचारियों को घर से काम करने का निर्देश दिया गया है।

बीबीसी यानी ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ने हाल ही में २००२ में हुए गुजरात, गोधरा के दंगों पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी जिसके प्रसारण को लेकर भाजपा ने तीव्र विरोध किया था।
कुछ दिनों पहले चेंबूर मुंबई स्थित टाटा सोशल साइंस सेंटर के विद्यार्थियों ने कैंपस में डॉक्यूमेंट्री देखी थी जबकि इसे बैन करने की मांग उठी थी।



विपक्षी कांग्रेस पार्टी का कहना है एक तरफ हम राज्यसभा में अदानी समूह पर ज्वाइंट प्रोब समिति के गठन की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार आयकर विभाग के जरिए बीबीसी को परेशान करने की योजना में लिप्त है।
जहां एक ओर भारत जी२० प्रतिनिधिमंडल कार्यक्रम की अध्यक्षता करता है तो दूसरी ओर मंहगाई , बेरोजगारी, अदानी ग्रुप को क्लीन चिट, अमीरों को टैक्स में राहत, लोगों के घरों को बुलडोजर से जमींदोज करना आदि कार्य किए जा रहे हैं।


No comments