बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में बाजी मारी हर्ष गुप्ता ने/ महाराष्ट्र बॉडी बिल्डिंग संस्थान एवम लोकशाही ट्रस्ट के तत्वाधान में संपन्न हुआ आयोजन
महाराष्ट्र बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित जूनियर श्री चैंपियनशिप २०२३का आयोजन मुंबई के राम मंदिर रोड में संपन्न हुआ ।
जूनियर श्री चैंपियनशिप में कुल १६५ बॉडी बिल्डरों ने भाग लिया । ४०- ५०, ५० से ६०, ६० वर्ष से अधिक उम्र के लोगों ने भाग लिया।
१२ फरवरी को राम मंदिर रोड के एफ एम रोलेक्स बैंक्विट हाल में हुए विशाल आयोजन में हर्ष गुप्ता को जूनियर श्री का चैंपियन घोषित किया गया। मास्टर, दिव्यांग, जूनियर मेन्स फिजिक की श्रेणी में भी अवार्ड दिए गए।
मास्टर श्रेणी में अमित सिंह(४० से ५०वर्ष) , संजय माडगांवकर को(५० से ६० वर्ष कैटेगरी) ,प्रमोद जाधव , दिव्यांग श्रेणी में वाइल्डलाइफ के महबूब शेख, जूनियर मेन्स फिजिक श्रेणी में शिकाप बेग व सोहेल इदरीसी को सम्मानित किया गया।
जुनियरश्री कार्यक्रम आर्थिक विषम परिस्थितियों के चलते टाला जा रहा था, इस कार्यक्रम को महाराष्ट्र बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सचिव विक्रम रोठे एवम मुंबई उपनगर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल कीर्तिकर के सहयोग से संपन्न कराया गया।
इस समारोह में मुंबई की भांडुप से समाजसेवी संस्था लोकशाही ट्रस्ट ने स्पॉन्सरशिप देकर योगदान दिया।संस्थान के विश्वस्त अध्यक्ष राहुल साबळे ने कहा कि वह और उनकी टीम शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक , वैद्यकीय क्षेत्र में समाजसेवा करते ही रहे हैं और समाज के निचले पायदान पर मौजूद गरीबों को सामाजिक सेवाएं देना ही संस्था का एकमात्र कर्तव्य रहा है।
इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपडे, वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के महासचिव चेतन पठारे , आईबीबीएफ अध्यक्ष हीरल शेख, राज्य संस्थान के अध्यक्ष प्रकाश आप्टे, राजेश सावंत, सुनील शेगडे, संतोष पवार, सुनील झगड़े , गिरीश कोटियन आदि ने विशेष सहयोग दिया।
No comments
Post a Comment