0 फूड डिलीवरी ब्वॉय भेजता था पोर्न वीडियो- महिला ने किया केस/ मलाड पोलिस ने किया गिरफ्तार - कोर्ट से मिली पोलिस कस्टडी - Khabre Mumbai

Breaking News

फूड डिलीवरी ब्वॉय भेजता था पोर्न वीडियो- महिला ने किया केस/ मलाड पोलिस ने किया गिरफ्तार - कोर्ट से मिली पोलिस कस्टडी

(ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप- प्रतीकात्मक फोटो)


ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप के बारे में तो हम सभी जानते ही हैं ।आधुनिकता और व्यस्ततम जीवन के चलते  घर पर खाना बनाने का चलन कम होता जा रहा है । ऑनलाइन डिलीवरी एप जोमैटो, स्विग्गी,  eatsure, foodfista, fasos जैसी कंपनियों की तो बल्ले बल्ले हो चली है । लोग अब मोबाइल ऐप पर चुटकियों में खाना ऑर्डर कर देते हैं और आधे घंटे के अंदर खाना आ भी जाता है। कई बार उससे भी कम समय लगता है,  पर उसके कई नुकसान भी अब सामने आ रहे हैं।

मामला है मलाड का - जहां पर एक महिला ग्राहक ने ऑनलाइन ब्यूटी एप पर खाना मंगाया और खाना डिलीवरी करने वाले डिलीवरी ब्वॉय ने नंबर सेव कर लिया।  उसके बाद वह उस महिला को पोर्न वीडियो क्लिप भेजने लगा । वह यहीं नहीं रुका , वीडियो कॉल करके गुप्तांग भी दिखाने लगा।  इससे पीड़ित होकर महिला ने मलाड पोलिस ठाणे में शिकायत दर्ज कराई।


मलाड विभागीय उपायुक्त अजय कुमार बंसल के निर्देशन में वरिष्ठ निरीक्षक रविंद्र अधाने, पोलिस उप निरीक्षक धीरज वायकोस और अन्य की टीम ने अभियुक्त फूड डिलीवरी मैन 27 वर्षीय ज्योतिराम बाबूराव मंसूले को पुणे से गिरफ्तार किया।

ज्योतिराम अभियुक्त ने पूछताछ में कबूल किया वह 20 से 25 महिला ग्राहकों के साथ ऐसा कर चुका है।
उसे मलाड पोलिस टीम ने गिरफ्तार कर कल शनिवार को  बोरीवली कोर्ट में पेश किया जहां न्यायालय ने उसे पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

No comments