आज रिजर्व बैंक करेगा रेपो रेट में बदलाव/ हो सकती है ०.२५% की वृद्धि
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी का आज तीसरा दिन है, जो इसी सोमवार से जारी है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास व उनकी मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की 6 सदस्य टीम द्वारा आज रेपो रेट में 25 पैसे की वृद्धि के आसार देखे जा सकते हैं। घोषणा आज सुबह 10 बजे की जाएगी।
बता दें कि इसके पहले दिसंबर की द्विमाही पॉलिसी में रिजर्व बैंक ने 35 पैसे की वृद्धि रेपो रेट में की थी और उससे पहले लगातार तीन बार की एमपीसी मीटिंग में 50 पैसे की वृद्धि पहले की जा चुकी है ।
रेपो दर में वृद्धि के चलते वैयक्तिक कर्ज , व्यापार कर्ज, गृह कर्ज इन सभी के ब्याज दरों में अच्छी खासी वृद्धि हो चुकी है ।
आज होने जा रहे रिपोर्ट में बदलाव को लेकर 50 में से 42 अर्थशास्त्रियों ने दावा किया है कि रेपो रेट बढ़ सकता है और इसके चलते महंगाई दर को कम करने में मदद मिलेगी। फिलहाल महंगाई दर 6% के थोड़ा सा नीचे है जो 5.79% है । रेपो दर 6. 25 %पर है।
यदि आज 25 पैसे की वृद्धि होती है तो यh 6.25% के बजाय 6.50% पर पहुंच जाएगा।
आम आदमी को राहत नहीं
ब्याज दर बढ़ने से आपके जेब पर किश्तों का बोझ बढ़ना तय है। जो गृह कर्ज पहले अप्रैल 2022 में 6.40% पर था अब वह 8.65% पर मिल रहा है। आज की वृद्धि के बाद 9% के करीब पहुंच जाएगा।
सरकार रेपो रेट में बदलाव तब करती है जब महगाई काबू में न आ रही हो, इसी दिशा में यह कदम उठाया जा रहा है। लोन महंगे होने से डिफॉल्ट की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है।
से का इसी अनुपात में बढ़ना आवश्यक है, ऐसे में रोजगार का ग्राफ बढ़ना आवश्यक है।
No comments
Post a Comment