0 सायन कोलीवाडा में रामचरित मानस अखंड पाठ, तीन दिवसीय कार्यक्रम समारोह - Khabre Mumbai

Breaking News

सायन कोलीवाडा में रामचरित मानस अखंड पाठ, तीन दिवसीय कार्यक्रम समारोह

सायन कोलीवाडा स्थित अलमेड़ा कंपाउंड के निकट जय मां दुर्गा वेलफेयर सोसाइटी  मंदिर संस्थान द्वारा आज से तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित है जिसमे आज से रामचरित मानस अखंड संगीतमय पाठ का आयोजन किया गया है, समापन कल दोपहर १ बजे तक होगा।

आज संध्या चना गुड का महाप्रसाद वितरित किया जाएगा। कल मानस के समापन के बाद सत्यनारायण पूजा व तत्पश्चात महाप्रसाद का आयोजन है। कल रविवार को राम सीता विवाह का कार्यक्रम है जिसमे उत्तर भारतीय समाज के लोग बढ़ चढ़ एक हिस्सा लेते हैं। परसो सोमवार को दोपहर में पुनः महाप्रसाद का आयोजन रखा गया है।
मंदिर समिति के प्रमुख श्री चौधरी के अनुसार मानस पाठ समेत सत्यनारायण पूजा और महाप्रसाद का कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से समिति करती रही है।

मंदिर की कोर कमेटी से जुड़े भाजपा के सायन विभागीय पदाधिकारी दिनेश गुप्ता के अनुसार भजन मंडली द्वारा हर वर्ष यह आयोजन होता है, हर शनिवार मंदिर में सुंदरकांड का आयोजन कई वर्षों से होता रहा है। यह देवी मंदिर अलमेडा कंपाउंड परिसर में प्राचीन है और सभी समाज के लोग यहां भक्ति युक्त कार्यक्रम में सहभागी होते हैं। मंदिर समिति द्वारा गणेशोत्सव और दुर्गा पूजा भी बड़े धूम धाम से मनाया जाता है।

No comments