0 अदानी ग्रुप में कर्ज को लेकर स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे दिग्गज ने कही यह बड़ी बात/ - Khabre Mumbai

Breaking News

अदानी ग्रुप में कर्ज को लेकर स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे दिग्गज ने कही यह बड़ी बात/

देश  की सबसे मानी जानी कंपनियों में शुमार अदानी ग्रुप आफ कंपनीज पिछले 1 हफ्ते से चर्चा में है।
 दरअसल अमेरिका की एक रिसर्च कंपनी हिंदनबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार अदानी ग्रुप की कई कंपनियां सिर्फ पेपर पर हैं, यानी शैल हैं और कंपनी के कुछ प्रमुख समूह में एकाउंटिंग को लेकर धोखाधड़ी की गई है ।
शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के शेयर के दाम फर्जी तरीके से बनाए गए हैं। हिंडन वर्ग के इन आरोपों के बाद शेयर बाजार ने गंभीरता से लेते हुए अपना असर दिखाया। सबसे प्रमुख कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर का दाम जहां हफ्ते भर पहले चार हजार से ऊपर था, वह 1000 पर आकर लुढ़क गया।  पिछले चार-पांच दिनों से लगातार चल रही भारी गिरावट से अदानी इंटर प्राइजेस समेत अन्य  जैसे अदानी ग्रीन एनर्जी, अदानी विलमार, अंबुजा सीमेंट, एसीसी सीमेंट, अदानी ग्रीन एनर्जी, अदानी ट्रांसपोर्ट आदि में  भी भारी नुकसान देखने को मिला है।



लगभग 9 लाख करोड से ज्यादा का सामूहिक रूप से मार्केट कैप कम हो गया है।

 हाल ही में अदानी समूह में अपनी कंपनी का यानी अडानी इंटरप्राइजेज का फॉलो आन पब्लिक ऑफर जारी किया था।

20 हजार करोड़ रुपए लगाकर एफपीओ पूरी तरह निवेशकों द्वारा लिया गया था।  जिसमें आबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने 50% यानी 10000 करोड रुपए के शेयर खरीदे थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी , अदानी की फैमिली ऑफिस ने भी एफपीओ में अपनी हिस्सेदारी ली।
            (दिनेश खारा जी स्टेट बैंक चेयरमैन)

फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर के सफलतापूर्वक निवेशकों द्वारा खरीदे जाने के बाद देर रात 10:00 बजे के करीब अदानी ग्रुप के मालिक गौतम अदानी द्वारा मुंबई स्टॉक एक्सचेंज को यह रिपोर्ट दी गई कि वह अपना एफपीओ कैंसिल कर रहे हैं, निवेशकों का पूरा पैसा वापस लौटाया जाएगा, क्योंकि जिस तरह से अर्थव्यवस्था के हालात हैं और उनकी कंपनी के शेयर प्राइस भी गिरे हैं। ऐसे में निवेशकों को नुकसान करवाना बिल्कुल ठीक नहीं है।

 गौरतलब हो कि इसके लिए पहले से तय किए गए शेयर की कीमत तकरीबन 3200 रुपए  के दाम पर निवेशकों ने खरीदे जो कि मौजूदा भाव से 32% महंगा था।


भारत भारत की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन दिनेश खारा ने तिमाही नतीजे घोषित करने के बाद यह बयान दिया है  कि स्टेट बैंक द्वारा अदानी समूह में दिया गया कर्ज कुल 27000 करोड का है , जो कि स्टेट बैंक की पूरी लोन बुक का लगभग 0.8 से 0.9% ही है।

 यह कर्ज भी अदानी ग्रुप की कंपनियों को जिस आधार पर दिया गया है उसमें उनकी भौतिक रूप से संपत्तियां शामिल है।  जो बैंक के पास लिखित रूप से संपत्ति के रूप में मौजूद है और वे सभी प्रोजेक्ट चल भी रहे हैं।  पैसा भी बना रहे हैं और लगातार बैंक को नियमित रूप से मासिक ईएमआई भी दी जा रही है। किसी भी तरह की कोई भी समस्या फिलहाल अदानी समूह से बैंक को नहीं है।  अदानी समूह के शेयर प्राइस के गिरने से बैंक द्वारा दिए गए लोन पर कोई असर नहीं होने वाला है।

बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव चढा  ने आज तिमाही नतीजों के बाद बयान दिया है कि बैंक ने कितना कर्ज दिया यह नहीं कहेंगे पर इतना जरूर स्पष्ट करना चाहते हैं कि बैंक शेयर की कीमत देखकर कर्ज नहीं देता। हम कंपनी की, कंपनी के प्रोजेक्ट की कीमत देखकर पैसा देते हैं। हम वर्किंग कैपिटल कर्ज देते हैं और कॉरपोरेट समूह क्षेत्र  में कोई समस्या नहीं है।

इंडस इंड बैंक ने कहा है कि फंड बेस्ड कर्ज उनकी लोन बुक का 0.49% तक है। इसमें नॉन फंड वाले कर्ज 0.85% तक हैं। अदानी ग्रुप द्वारा दिए गए फिक्स्ड डिपॉजिट के सामने हमने जो कर्ज उन्हे दिया है वह कुल लोन का सिर्फ 0.20% ही है।
अधिकांश तः फंड या नॉन फंड आधारित जो कर्ज अदानी समूह को दिए गए हैं ,सभी सुरक्षित हैं।


अदानी समूह का प्रमुख अदानी एंटरप्राइजेज आज 35% तक कारोबार के समय शेयर बाजार में टूट गया था। बाद में इसमें अच्छी खासी रिकवरी भी देखी गई।

बाजार ने आज संभालते हुए दोपहर में आखिरी के घंटे में चाल बदली और 900 से अधिक अंकों की उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ। सेंसेक्स सूचकांक 60 हजार के ऊपर बंद रहने में सफल रहा। निफ्टी भी लाल निशान के ऊपर चढ़कर लगभग 250 से अधिक अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ।


No comments