चुनाभट्टी मर्डर के दोनों अपराधी को क्राइम ब्रांच ने धारावी से किया गिरफ्तार/19 वर्ष के इंजीनियरिंग छात्र को चाकू से वार कर की थी हत्या
बीते गुरुवार की शाम 6:30 बजे मुदस्सिर शेख अपनी गर्लफ्रेंड के साथ चुनाभट्टी के स्वामी विवेकानंद कॉलेज के गेट से बाहर निकला तो उसी समय लड़की के साथ पूर्व में 4 साल तक दोस्ती के रिश्ते में रहे आदित्य त्रिभुवन में अपने दोस्त कलपन सैयद के साथ स्कूटर पर आकर लड़की के सामने ही मुदस्सीर को कई बार चाकू से गोद डाला और उसके बाद दोनों उसी स्कूटर से फरार हो गए।
इस मामले के बाद से ही कॉलेज के आसपास के क्षेत्र में डर का माहौल व्याप्त हो गया । मौके पर तुरंत नजदीकी अस्पताल में मुदस्सिर शेख को ले जाया गया जहां अस्पताल ने उसे ब्रॉट डेड यानी मृत अवस्था में लाया गया ऐसा घोषित कर दिया।
हत्या की जानकारी मिलते ही चुना भट्टी पुलिस अलर्ट हो गई और टीम बनाकर दोनों अपराधियों की छानबीन में जुट गई। दूसरी तरफ मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की इकाई 6 और इकाई 7 के अधिकारी भी इन दोनों आदित्य त्रिभुवन और कल्पन सैयद की तलाश में छानबीन कर रहे थे।
आदित्य देवनार में रहता है जबकि कल्पन सैयद भिवंडी का निवासी है।
मुदस्सिर शेख, स्वामी विवेकानंद कॉलेज का छात्र था और जिस लड़की के साथ वह अपना समय व्यतीत करने लगा था वह पहले आदित्य त्रिभुवन के साथ 4 वर्षों तक दोस्ती के रिश्ते में रह चुके थी। आदित्य से संबंध समाप्त होने के बाद वह लड़की अब मुदस्सिर के साथ समय बिताने लगी थी जो आदित्य को खटकने लगा था।
आदित्य ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया कि उसे जलन होने लगी कि जिस लड़की के साथ उसने इतने अच्छे संबंध रखे थे, अब वह किसी और के साथ घूम रही है और उससे संबंध तोड़ दिए । इसी जलन के वश आदित्य और सैयद ने मुदस्सिर को मारा है।
दोनों ने चाकू से वार करने के बाद अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए थे और अपने घरों से नदारद हो गए थे। सोशल मीडिया पर उनके अकाउंट में हुई एक्टिविटी के आधार पर अपराध शाखा के अधिकारी धारावी तक पहुंच गए, जहां आदित्य के रिश्तेदार रहते हैं।
आदित्य अपने धारावी स्थित रिश्तेदार के घर कल्पन सैयद के साथ छुपा हुआ था जहां से उसे कल मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चुनाभट्टी पोलिस टीम ने कॉलेज गेट के सामने सड़क पर हुई इस घटना का CCTV फुटेज भी लिया है जिसमे साफ दिखाया गया है कि यह दोनो अभियुक्त स्कूटर पर आते हैं और शेख को कई बार चाकू की तरह के धारदार हथियार से मारते हैं और फिर वहां से भाग निकलते हैं।
No comments
Post a Comment