0 के ई एम के सहायक प्रोफेसर ने की आत्म हत्या/ सुसाइड नोट में किसी पर दोष नही/ठाणे के घर में दी जान - Khabre Mumbai

Breaking News

के ई एम के सहायक प्रोफेसर ने की आत्म हत्या/ सुसाइड नोट में किसी पर दोष नही/ठाणे के घर में दी जान


मुंबई के जाने वाले सबसे बड़े अस्पतालों में से एक किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल में कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत 46 वर्षीय पवन साबले नाम के डॉक्टर ने कल अपनी ठाणे स्थित निवास पर आत्महत्या कर ली है।

अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ पवन साहब  अपनी ठाणे स्थित निवास में रहते थे । कुछ हफ्ते पहले उनकी शराब पीने की आदत से परेशान होकर उनकी पत्नी  उन्हें छोड़कर अपने मायके चली गई थी।

 डॉक्टर साहब इस घटना से बहुत परेशान थे। उन्होंने कुछ ही दिन पहले के ई एम अस्पताल में अपना त्यागपत्र भी सौंप दिया था।  अस्पताल की डीन  श्रीमती संगीता रावत ने जानकारी दी कि उनकी पत्नी कुछ दिन पहले ही हमारे यहां आई थी और उनका इस्तीफा वापस लेने और उन्हें काम पर पुनः लौटने की मर्जी है, ऐसी खबर भी उन्होंने दी थी। हम इस बात से बड़े खुश थे कि डॉक्टर पवन साबले हमें फिर से जॉइन करने जा रहे थे।

घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट में डॉक्टर साबले ने  इस घटना के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है।  उन्होंने उसमें यह भी लिखा है कि उनकी प्रॉपर्टी और पैसे, जमा राशि सब कुछ उनकी पत्नी को दे दिया जाए।
चितलसर पोलिस ने एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज किया है।



No comments