कल्याण में पोलिस स्टेशन में राकांपा कार्यकर्ता के पति की मौत/आव्हाड का आरोप, पुलिस ने मारा/डीसीपी का बयान, नही है पुलिस जिम्मेदार
मुंबई के उपनगर कल्याण के कोलसेवाड़ी पोलिस स्टेशन में कल शाम 63 वर्षीय राकांपा कार्यकर्ता दीपक भींगरदिवे की मौत हो गई ।
(मृतक राकांपा कार्यकर्ता दीपक भींगर दिवे )
कोलसेवाडी क्षेत्र में पोलिस द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीनेवाले लोगों की धरपकड़ की जा रही थी। इसी कड़ी में दीपक के बेटे 24 वर्षीय प्रशिक को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
प्राशिक के पिता दीपक पोलिस ठाणे में आकर बेटे से की जा रही पूछताछ का रिकॉर्डिंग करने लगे थे, जिसके लिए पुलिस से उनकी बहस भी हो गई।
डीसीपी गुंजल का कहना है कि पुलिस ने उन्हे रिकॉर्डिंग करने से मना किया और कंप्लेंट रूम के पीछे बैठने के लिए कहा। वह वहां बैठे और बाद में अचेत होकर गिर पड़े। उन्हे अस्पताल भी ले जाया गया पर डॉक्टर्स ने डेथ बिफोर अराइवल घोषित कर दिया। डीसीपी का कहना है कि यह सब सीसीटीवी में मौजूद है।
इसके उलट बेटे प्रशिक का कहना है कि पुलिस ने बुरा बर्ताव किया। उनके पिता दीपक को अभद्र भाषा में बात की,मोबाइल छीन लिया, थप्पड़ मारा और घसीटकर दूसरे कोने में बैठाया गया। पोलिस उन्हे अचेत होकर बेहोश होने और अपने आप गिरने की बात कह रही है।
राकांपा से ठाणे नेता विधायक जितेंद्र आव्हाड के साथ इन दिनों आए दिन पुलिसिया नोक झोंक जारी है। हाल ही में ठाणे मनपा के एक अभियंता को उनके कार्यकर्ताओं द्वारा पीटे जाने के बाद उन पर भी प्राथमिकी दर्ज हुई है, इससे पहले विवीआना माल में फिल्म स्क्रीनिंग के समय दर्शको से मार पीट और फिल्म स्क्रीनिंग बंद कराए जाने के बाद भी एफआईआर हुई थी।
इस ताजे मामले में राकांपा विधायक का कहना है कि उनके कार्यकर्ता को पुलिस द्वारा मारा गया और दुर्व्यवहार किया गया । पीड़ित बेटे प्रशिक ने प्रशासन से इस घटना पर कार्रवाई एवम दोषी पुलिस कर्मियों को सजा दिलाने की मांग की है ।
No comments
Post a Comment