0 एन एस ई को सोशल स्टॉक एक्सचेंज को शुरू करने की मान्यता सेबी ने दी/ गैर सरकारी चैरिटेबल संस्थान कर सकेंगे वित्तीय सहायता के लिए अपनी लिस्टिंग - Khabre Mumbai

Breaking News

एन एस ई को सोशल स्टॉक एक्सचेंज को शुरू करने की मान्यता सेबी ने दी/ गैर सरकारी चैरिटेबल संस्थान कर सकेंगे वित्तीय सहायता के लिए अपनी लिस्टिंग



नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने चैरिटेबल संस्थाओं के लिए  सोशल स्टॉक एक्सचेंज शुरू करने के अपने सपने को साकार कर लिया है । 

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी मार्केट रेगुलेटर सेबी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को इसकी मंजूरी दे दी है । बहुत ही जल्द नेशनल स्टॉक एक्सचेंज अब ऑनलाइन सोशल स्टॉक एक्सचेंज शुरू कर देगा।  इसके तहत फिलहाल एडवांस बुकिंग के रूप में 3 चैरिटेबल संस्थानों ने उपस्थिति दर्ज कराई है। 

 जिस तरह प्राइमरी शेयर मार्केट में कॉरपोरेट कंपनियां लिस्ट होते हैं, यह प्रक्रिया भी वैसी है है। अंतर सिर्फ इतना ही है कि प्राइमरी शेयर मार्केट में कंपनियां लिस्ट होती हैं तो वह अपना शेयर जारी करते हैं,  जबकि सोशल स्टॉक एक्सचेंज में जो एनजीओ/ ट्रस्ट लिस्ट होंगे वह जीरो कूपन जीरो प्रिंसिपल के रूप में इंस्ट्रूमेंट जारी करेंगे । हालांकि शेयर को बेचने से पैसे मिलते हैं, फायदा या नुकसान होता है पर जीरो कूपन  जीरो प्रिंसिपल इंस्ट्रूमेंट को बेचने पर ऐसा कुछ फायदा या नुकसान नहीं मिलता है क्योंकि यह डोनेशन के रूप में होते हैं।

सोशल स्टॉक एक्सचेंज में गैर सरकारी संगठनों एवं ट्रस्टों के चैरिटेबल संस्थानों के लिस्ट होने से उन्हें फायदा यह मिलेगा कि कई कॉरपोरेट कंपनियां जो अपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के जरिए संस्थानों को फंड प्रदान करते हैं ताकि समाज सेवा, साहित्यिक, शैक्षणिक, वैद्यकीय, अनाथों,  विधवाओं, आदिवासी पुनर्वसन , बाल शिक्षा इत्यादि से जुड़े सामाजिक कार्यों के लिए वित्तीय सहायता मिल सके।  उसमे यह प्रक्रिया और आसान हो जाएगी।

जो चैरिटेबल संस्थाएं सोशल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होंगी, उनके कार्य का विवरण, उनसे जुडी हुई प्रमुख जानकारियां आसानी से कारपोरेट कंपनियों के पास उपलब्ध होंगी । संस्थानों को मिलने वाले फंड की उपयोगिता में पारदर्शिता आएगी। संस्थान मिलनेवाले फंड के उपयोग से जुड़ी जानकारी एक्सचेंज को समय समय पर देते रहेंगे।

No comments