केंद्रीय चुनाव आयोग का निर्णय, शिवसेना नाम और धनुष बाण सिर्फ शिंदे समूह को/उद्धव गुट को तगड़ा झटका
सर्वोच्च न्यायालय में भले ही पांच सदस्यीय न्यायाधीशों के बीच अब तक घमासान जारी है कि शिवसेना का नाम और पार्टी सिंबल धनुष बाण किसे दिया जाए, लेकिन सात महीने के अंतराल के बाद केंद्रीय चुनाव ने फैसला शिंदे पक्ष के हक में दे दिया है।
केंद्रीय चुनाव आयोग ने पार्टी का मूल नाम शिवसेना और चुनाव चिन्ह धनुष बाण एकनाथ शिंदे समूह को दे दिया है।
वहीं, उद्धव बालासाहेब ठाकरे समूह को तगड़ा झटका लगा है।
पार्टी प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि लड़ाई अभी खत्म नही हुई , सर्वोच्च न्यायालय में जारी है, हमे भरोसा है। उल्लेखनीय है कि उद्धव समूह की तरफ से अधिवक्ता कपिल सिब्बल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवम पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बहस कर रहे हैं।
दूसरी ओर शिंदे खेमे में खुशी का माहौल है।
No comments
Post a Comment