ठाणे महानगरपालिका के सहायक आयुक्त महेश आहेर की जमकर धुलाई/ राकांपा के 4 कार्यकर्ताओं सहित जितेंद्र आव्हाड पर एफ आई आर दर्ज/आहेर ने दी थी आव्हाड के परिवार को मारने की धमकी
महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल शुरू से ही बनी हुई है। पहले महा विकास आघाडी संगठन के सत्ता में आने के बाद से लेकर गठबंधन के टूटने, नई भाजपा और एकनाथ शिंदे समर्थित बालासाहेबांची शिवसेना के द्वारा सरकार बनाए जाने के बाद से लेकर अब तक राजनीतिक घमासान जारी है। राज्य सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जितेंद्र आव्हाड एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं ।
कल शाम 6:45 बजे के लगभग ठाणे महानगरपालिका कार्यालय के ठीक सामने ही राकांपा के कुछ कार्यकर्ता मिलकर अतिक्रमण विभाग के सहायक आयुक्त महेश आहेर पर हमला बोल देते हैं, थाप्पड़ो की बरसात होती है जबकि पुलिस प्रशासन मौजूद होता है। थप्पड़ों के साथ गालियां भी खूब बरसती हैं। कार्यकर्ता यह कहते देखे गए- तू आव्हाड साहब की बेटी की सुपारी देगा?
महेश अहेर पर हुए इस हमले से सभी हतप्रभ हैं।
दरअसल मामला यह है कि कुछ दिन पहले ही महेश अहेर ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें वह यह कहते हुए दिखाई दिए हैं कि उन्होंने बाबा ठाकुर उर्फ सुभाष सिंह ठाकुर को जितेंद्र आव्हाड के परिवार को मारने की सुपारी दी है ।माफिया बाबा ठाकुर फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। आहेर ने यह भी कहा कि उन्हें पता है कि आव्हाड की बेटी स्पेन में कहां है।
यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आहिर को कस्टडी में लेने ही वाली थी कि उससे पहले कल शाम राकांपा कार्यकर्ताओं ने अपना आपा खो दिया और कई थप्पड़ जड़ दिए।
इस मामले में जितेंद्र आव्हाड के निजी सचिव समेत चार अन्य कार्यकर्ताओं पर नौपाड़ा पुलिस ने एफ आई आर दर्ज किया है और उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है। एफ आई आर में जितेंद्र अवार्ड का भी नाम है।
उल्लेख कर देगी इससे पहले एक थाने परिसर में जगह-जगह एलईडी टीवी लगाकर जितेंद्र आव्हाड के द्वारा किए गए विकास कार्यों की स्क्रीनिंग की जा रही थी और पुलिस ने एलईडी स्क्रीन पर रोक लगा दी थी। ठाणे कल्याण बेल्ट से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे डॉक्टर श्रीकांत शिंदे सांसद हैं।
जितेंद्र आव्हाड ने कहा था कि यह धमकी से वह और उनका परिवार डरने वाला नहीं है , और उन्हें यह भी पता है कि अगर उन्होंने पुलिस में f.i.r. किया तो भी इस पर कोई एक्शन होने वाला नहीं है।
आव्हाड ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें सहायक आयुक्त - अतिक्रमण विभाग, महेश आहेर नोटों के बंडल एक बॉक्स में भरते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके बारे में कहा जा रहा है कि वह एक भ्रष्ट अधिकारी हैं।
आव्हाड ने अपने गिरफ्तारी की शंका जताई है। इस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है, या नही ..यह देखना दिलचस्प होगा लेकिन इतना तय है कि नेताओं की राजनीतिक लड़ाई में अब अधिकारी भी पीटे जा रहे हैं।
No comments
Post a Comment