RSS संरक्षित सेवा भारती संस्थान ने शुरू किया दिल्ली में सेक्स वर्करों के लिए उत्कर्ष क्लिनिक
नई दिल्ली न्यूज नेटवर्क
दिल्ली में GB रोड पर एक बंद पड़े दिल्ली मनपा स्कूल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संरक्षित सेवा भारती नमक गैर सरकारी संगठन ने सेक्स वर्करों के लिए उत्कर्ष क्लिनिक की शुरुआत की है।उत्कर्ष क्लिनिक इसी वर्ष 1 जनवरी को शुरू हुआ है, प्रतिदिन बढ़ रही मरीजों की संख्या से प्रभावित सेवा भारती के सचिव शुशील गुप्ता का कहना है कि सिर्फ सेक्स वर्कर ही नही, दूसरे लोग भी सलाह लेने आ रहे हैं। यह क्लिनिक मुफ्त में इलाज कर रहा है।
यहां लगभग 10 डॉक्टरों की टीम हर रविवार आती है और अपनी सेवा मुफ्त में देती है। सभी डॉक्टर दिल्ली में किसी न किसी अस्पताल में सप्ताह के बाकी दिन काम करते हैं। सभी डॉक्टर नेशनल मेडिको आर्गेनाइजेशन से जुड़े हैं ।
कई बार सेक्स वर्करों को बीमारी के बाद अस्पताल जाने में झिझक होती है, कई बार लोग उनके काम पर भद्दी टिप्पणी करते हैं। ऐसे में वंदना ( बदला हुआ नाम) 20 वर्षीय सेक्स वर्कर जब उत्कर्ष क्लिनिक आती है तो न सिर्फ कोई उसके प्रोफेशन पर टिप्पणी करता है बल्कि उसका इलाज मुफ्त में होता है।
अब एक दिन में 85 के लगभग मरीज उत्कर्ष क्लिनिक आ रहे हैं।
No comments
Post a Comment