0 दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्षा सुरक्षित नही- स्वाती मालीवाल/ कार चालक ने हाथ खिड़की में फंसा सड़क पर घसीटा - Khabre Mumbai

Breaking News

दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्षा सुरक्षित नही- स्वाती मालीवाल/ कार चालक ने हाथ खिड़की में फंसा सड़क पर घसीटा

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाती मालीवाल ने जानकारी दी है कि वह हाल ही में क्षेत्र में गश्त पर थीं जब वह गाड़ी चालको का निरीक्षण भी कर रही थीं। 
AIIMS अस्पताल के सामने सड़क पर नशे की हालत में जब एक कार चालक को पकड़ा तो वह उन्हे गाड़ी में बैठने का ऑफर देने लगा।

मैडम ने डांट लगाई ही थी कि उनका हाथ खिड़की में आया और ड्राइवर ने कांच चढ़ा दी, मैडम को कार की बंद खिड़की में फंसे हुए हाथ सहित १५ मीटर तक घसीट लिया।

घटना का जिक्र करते हुए ट्वीटर पर अध्यक्षा स्वाती मालीवाल ने लिखा कि यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्षा ही सुरक्षित नहीं है तो सोच लीजिए यहां क्या हाल है।

दिल्ली पुलिस ने CCTV फुटेज खंगालने के बाद  कल गुरुवार को यह बयान जारी किया है कि मैडम को १० से १५ मीटर तक घसीटा गया है। घटना की जांच की जा रही है।

आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। 
भाजपा ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया और कहा की आप सरकार के साथ मिलकर केंद्र सरकार को बदनाम करने की यह एक साजिश है, स्वाती मालीवाल घटना के  बाद ४८ घंटे तक चुप क्यों थीं।

स्वाती मालीवाल ने बयान दिया कि उन्होंने तुरंत ही इसकी शिकायत पुलिस को दी थी और आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार भी किया गया है। उसकी गाड़ी में  से शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं।




No comments