0 नवाब मलिक के बेटे फराज मलिक पर कुर्ला पोलिस ने किया FIR दर्ज, विदेशी पत्नी के वीजा संबंधी फर्जी दस्तावेज का मामला/ राकांपा की मुश्किलें बढ़ी - Khabre Mumbai

Breaking News

नवाब मलिक के बेटे फराज मलिक पर कुर्ला पोलिस ने किया FIR दर्ज, विदेशी पत्नी के वीजा संबंधी फर्जी दस्तावेज का मामला/ राकांपा की मुश्किलें बढ़ी


राकांपा की छवि उसके प्रवक्ता और म वि आ सरकार में मंत्री रहे मुंबई प्रवक्ता नवाब मलिक तो  मोस्टवांटेड दाऊद इब्राहिम कुख्यात माफिया सरगना से संबंधों के चलते जेल की सजा काट रहे हैं। दाऊद की मुंबई में रहनेवाली बहन हसीना पारकर से कुर्ला के  निकट गोवावाला कंपाउंड की जमीन लेने के मामले में नवाब और उनके परिवार की मुश्किलें वैसे ही बढ़ी हुई हैं, अब बेटे फराज के फर्जीवाड़े से मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

नवाब के बेटे फराज ने फ्रांस की नागरिक हेमलिन से दूसरा निकाह किया था। उसी को वीजा दिलवाने के संबंध में आवेदन करते समय फर्जी दस्तावेज संबंधित कार्यालय में जमा करवाए गए थे। अब यह राज खुल गया है। कुर्ला पोलिस ने भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं ४२०, ४६५, ४६८,४७१,३४ एवम विदेशी व्यक्ति अधिनियम को धारा १४ के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

मोहित कंबोज भाजपा के मुंबई से वरिष्ठ नेता ने ट्वीटर पर लिखा है कि दूसरों को फर्जी बतानेवाले अब खुद ही कितने फर्जी हैं। मोहित कंबोज ने ट्वीटर पर इस घटना का जिक्र भी किया है।

(खबर पर अपडेट जारी है)

No comments