पीएम मोदी की आज मुंबई के एमएमआरडीए बीकेसी में विशाल सभा करेंगे 40 हजार करोड़ के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, मनपा चुनाव से पहले आज की सभा भाजपा के लिए मजबूत शुरुआत
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज मुंबई में आगमन हो रहा है जिसके चलते कई सारे ट्रैफिक रूट में बदलाव भी किए गए हैं। वह आज दोपहर 3:00 बजे के बाद बांद्रा पूर्व स्थित एमएमआरडीए मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। एक लाख से अधिक के लोगों के इस ग्राउंड में आने की उम्मीद है। इसका मुआयना करने के लिए कल उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य के मुखिया एकनाथ शिंदे गार्डन में मौजूद रहे और मनपा द्वारा किए गए कार्यों का ठीक ढंग से अवलोकन भी किया।
जिसके बाद एकनाथ शिंदे ने बयान दिया कि जब से हमारी सरकार सत्ता में आई है तब से केंद्र सरकार ने मुंबई में विकास के लिए किए जा रहे कई कार्यों और योजनाओं के लिए अपना पूरा सहयोग दिया है और फंड भी दिया है। हम निरंतर मुंबई के विकास पर काम कर रहे हैं। मोदी जी के द्वारा होने वाली आज की सभा में शिंदे फडणवीस सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का भी उल्लेख मोदी जी कर सकते हैं।
मुंबई करो के लिए राहत की बात होगी कि दोनों मेट्रो परियोजना जो दहिसर तक सेवाएं देने जा रही हैं, का आज उद्घाटन हो जाएगा।
मेट्रो टू ए और मेट्रो सेवेन का इनॉग्रेशन कर दिया जाएगा। कल यानी 20 जनवरी से आम जनता इन मेट्रो मार्गो से सफर कर सकेगी। अब मुंबईकर घाटकोपर से सीधे दहिसर तक का सफर मेट्रो के जरिए कर सकते हैं गौरतलब हो कि घाटकोपर से डीएन नगर तक के लिए पहले ही एक मेट्रो लाइन काम कर रही है और लोग पिछले कुछ वर्षों से इसका लाभ भी ले रहे हैं दूसरी मेट्रो लाइन दहिसर तक जोड़ रहे हैं और इनके लिए अलग-अलग टिकट लेने की भी आवश्यकता नहीं होगी मेट्रो प्रबंधन ने यह व्यवस्था की है कि एक ही टिकट तीनों लाइनों में इस्तेमाल किया जा सकेगा।
प्रधानमंत्री मोदी मुंबई करेंगे विकास योजनाओं की सौगात
लगभग 40000 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का आज उद्घाटन मोदी जी के द्वारा किया जाएगा जिसमें मुंबई शहर में होने जा रहे हैं महानगर पालिका चुनाव पर भी फोकस होगा ।
मोदी जी के दौरे को भाजपा के लिए मुंबई मनपा चुनाव की मजबूत शुरुआत मान जा रहा है।
एकनाथ शिंदे ग्रुप की माने तो 2019 के चुनाव में शिवसेना के पास महाराष्ट्र से 54 विधायक थे जिसमें से 14 विधायक मुंबई से थे अब चूंकी पिछले ही वर्ष शिवसेना दो खेमे में बट गई है , एक उद्धव और दूसरा शिंदे गुट। इसके बाद उद्धव गुट वाली शिवसेना के पास 8 विधायक ही मुंबई से बचे हैं । ऐसे में यदि मुंबई मनपा में भाजपा और शिंदे गुट गठबंधन जीत कर लेती है तो पिछले 30 साल से एशिया के सबसे अमीर महानगरपालिका माने जाने वाली मुंबई मनपा पर से शिवसेना को हटाया जा सकता है।
शिवसेना के बिखरने के बाद और शिंदे ग्रुप के भाजपा के साथ हाथ मिलाकर सरकार बनाने के बाद काफी समीकरण बदल गए हैं । थाने और kalyan-dombivli बेल्ट में शिंदे समूह का वर्चस्व है। ऐसे में उद्धव ठाकरे समूह के लिए मुंबई मनपा का चुनाव जीत पाना इस बार काफी संघर्षशील होगा।
उद्धव गुट के नेता एवं प्रवक्ता राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि निवर्तमान महा विकास आघाडी सरकार में इन मेट्रो परियोजनाओं की शुरुआत की गई थी । हमारे ही काम पर अपना अप्रूवल स्टैंप देने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी आज कर रहे हैं।
जानिए ट्रैफिक रूल्स में किए गए बदलाव जिसके चलते नहीं झेलनी पड़ेगी परेशानी
मुंबई ट्रैफिक एवं यातायात विभाग ने प्रधानमंत्री मोदी जी के बीकेसी में होने वाली रैली को लेकर ट्रैफिक में कई बदलाव किए हैं जिससे किसी भी तरह की ट्रैफिक समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। कई मार्गों को वनवे कर दिया गया है, कुछ को नो जोन में तब्दील किया गया है।
भारी वाहनों के यातायात पर बांद्रा की तरफ से जाने वाले रूट बंद किए गए हैं और आज दोपहर 12:00 बजे से लेकर रात के 9:00 बजे तक यह नियम लागू रहेंगे ।
स्कूल बस, एंबुलेंस और अन्य अत्यावश्यक सेवाओं को पूर्ववत जारी रखा गया है।
ट्रैफिक विभाग ने संत ज्ञानेश्वर नगर, वाल्मिकी नगर, वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, बांद्रा वर्ली सी लिंक रोड , रज्जाक और सुर्वे जंक्शन, टी जंक्शन धारावी और अन्यत्र मार्गो के यातायात में बदलाव किए हैं जो शाम ४:३०से ६:३०तक प्रभावी रहेंगे।
समारोह में सात सीवेज उपचार संयंत्रों, एक सड़क परियोजना और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पुनर्विकास के लिए आधारशिला भी पीएम आज रखेंगे। मेट्रो लाइन का शिलान्यास मोदी जी ने २०१५ में किया था, इस पर १२६०० करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। गुण्डवली मेट्रो स्टेशन पर भी मोदी जी का कार्यक्रम आयोजित है।
आज के इस दौरे के दरम्यान मुंबई पुलिस ने उड़ान संबंधी एडवाइजरी जारी की है। नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। पैराग्लाइडिंग और ड्रोन की अनुमति भी प्रतिबंधित है।
एयरक्राफ्ट और उड़ान की गतिविधियां बाधित रहेंगी। मुंबई पुलिस के निर्देशानुसार बीकेसी, अंधेरी, मेघवाड़ी, जोगेश्वरी इन सभी चार पुलिस थानों की हद में आनेवाले क्षेत्रों में उड़ान संबंधी प्रतिबंध लागू होंगे।
No comments
Post a Comment