0 माहिम की तीन मंजिला इमारत में लगी आग, मौके पर दमकल ,बी एम सी स्टाफ मौजूद, आग बुझाने की कोशिश जारी - Khabre Mumbai

Breaking News

माहिम की तीन मंजिला इमारत में लगी आग, मौके पर दमकल ,बी एम सी स्टाफ मौजूद, आग बुझाने की कोशिश जारी

सेनापति बापट मार्ग स्थित मोरी नगर माहिम इलाके में एक इमारत में आग लगने की जानकारी मिल रही है।

नित्यछाया नामक इस इमारत की तीसरी मंजिल के एक फ्लैट में रात 10.21  बजे आग लगने की सूचना प्राप्त होने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड मनपा स्टाफ के लोग पहुंच गए हैं।

मुंबई में पिछले तीन दिन में यह पांचवी आग लगने घटना है जिसमे भारी संपत्तियां स्वाहा हुई हैं।
पिछली 44 मंजिला वाली इमारत की घटना में दमकल विभाग के अधिकारियों को चालीस महले तक सीढ़ियों से चलकर जाना पड़ा था। 

No comments