अब्दुल रहमान स्ट्रीट के जुम्मा मस्जिद के पास लगी आग- लगभग आठ दुकानें चपेट में/ मौके पर फायर इंजन, वाटर टैंकर मौजूद ; आग बुझाने का प्रयास जारी
आज देर शाम ८.१५ बजे के करीब मस्जिद स्टेशन के नजदीक व्यस्ततम व भीड़भाड़ वाले इलाके अब्दुल रहमान स्ट्रीट मार्केट में एक चार मंजिला वाली स्ट्रक्चर के दुकान में आग लगा गई। यह इमारत जुम्मा मस्जिद के नजदीक स्थित है।
आग इतनी फैली कि देखते ही देखते अन्य ७/८ दुकानों को भी गिरफ्त में ले लिया।
हालांकि किसी के जान मॉल को नुकसान होने की खबर नही आई है पर आग की लपटे दूर से देखी जा सकती है।
अब्दुल रहमान स्ट्रीट और जनजीकर स्ट्रीट के बीच काफी भीडवाला इलाका होने से पुलिस को काफी मशक्कत के बाद फायर इंजन को आने के लिए जगह बनानी पड़ी। चार फायर इंजन और वाटर टैंकर भी मौजूद हैं। आग बुझाने का प्रयास जारी है। सभी अन्य दुकानें ग्राउंड +१ यानी दुमंजिला स्ट्रक्चर की हैं जो अब जलकर खाक हों चुकी हैं।
आग लगते ही काफी अफरा तफरी मच गई। शनिवार को बहुत से कार्यालय बंद रहते हैं पर फुटकर विक्रेता, शॉपिंग की दुकानें चालू रहती हैं। वीक एंड का दिन होने से लोग यहां कई चीजे खरीदने के लिए आते हैं। ऐसे में यहां भीड़ बहुत होती है, शाम को ठीक तरह से चलना भी दूभर हो जाता है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आई। फायर ब्रिगेड को तत्काल मौके पर बुलाया गया। आग की भयावह स्थिति को देखते हुए चार फायर इंजन बुलाना पड़ा।
आग लगने के कारणों का पता नही चल सका है। अग्निशमन बल के अधिकारी इसे लेवल १ फायर बता रहे हैं।

No comments
Post a Comment