लिव इन पार्टनर की हत्या के दो महीने बाद आरोपी प्रेमी गिरफ्तार, उल्हासनगर पुलिस के अंतर्गत मामला
३० वर्षीय इस प्रेमी ने ३७ वर्षीय प्रेमिका को साड़ी से गला घोंटकर और कई बार चाकू से वार कर मौत दी। यह आरोपी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में ड्राइवर के रूप में कार्यरत था और अकोला का रहनेवाला था।
हत्या की शिकार हुई महिला पिछले कुछ महीनों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी।
महिला उससे शादी करना चाहती थी लेकिन लड़का तैयार नहीं था, इसी विषय पर कई बार झगड़े होते थे।
आखिरकार एक दिन उसने इस प्रेमिका की हत्या कर दी और भाग निकला। उल्हासनगर विभाग के हिल लाइन पोलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक रंजीत डेरे के अनुसार आरोपी हत्यारे के औरंगाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
महिला की हत्या अंबरनाथ परिसर के नेवाली क्षेत्र में स्थित उस घर में हुई जिसमे वह उस लड़के के साथ कई महीनो से रह रही थी। घटना ७ नवंबर २०२२ की है।
No comments
Post a Comment